बंगाल में दवा फर्म पर छापेमारी, 6.6 करोड़ की नकली दवाएं जब्त; कंपनी की मालिक गिरफ्तार

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त कार्रवाई में एक थोक दवा कंपनी से 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई दवाओं में कैंसर और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं।

फाइल फोटो

Kolkata News: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और औषधि नियंत्रण निदेशालय पश्चिम बंगाल ने कोलकाता में संयुक्त जांच के दौरान एक थोक कंपनी के परिसर से 6.6 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त की हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान थोक विक्रेता कंपनी की मालिक के रूप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और उसे सीडीएससीओ, पूर्वी जोन के औषधि निरीक्षक ने हिरासत में लिया है।

भारी मात्रा में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी दवाएं जब्त

कोलकाता स्थित ‘केयर एंड क्योर फॉर यू’ नाम की कंपनी में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाएं जब्त की गईं, जिनके नकली होने का संदेह है। बयान में कहा गया है कि आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में निर्मित बताई गई इन दवाओं के पास भारत में इनके आयात को वैध साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले। मंत्रालय ने कहा कि इन दस्तावेज के अभाव में ये दवाएं नकली मानी जाएंगी।

End Of Feed