Bengali Foods: शुक्तो, धोकार डालना से छाना भापा...बंगाल की ये वेजिटेरियन डिशेज हैं खास, आप भी चखें स्वाद

Bengali Veg Dishes: अगर आप भी बंगाली फूड्स के शौकीन हैं तो बंगाल के मशहूर व्यंजनों का स्वाद एक बार जरूर लें। बंगाल में कई ऐसे लजीज व्यंजन बनाएं जाते हैं, जिसका स्वाद दुनियाभर में फेमस है। तो जब कभी आपका बंगाली डिश ट्राई करने का मन करें तो इन व्यंजनों को खाना न भूलें।

बंगाली वेज व्यंजन

बंगाली खाने की बात ही अलग है। इसका स्वाद इतना लजीज होता है कि इसे एक बार खा लेने के बाद आप इसके फैन हो जाएंगे। अक्सर बंगाली खाने का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले मछली चावल का नाम आता है। बंगाल की मछली डिश दुनियाभर में फेमस है, लेकिन बंगाली खाने में वेज यानि शाकाहारी खाने की भी उतनी ही वैरायटी मिलती है। जी हां, बंगाल में वेज खाने वालों के लिए भी ढे़रों वैरायटी मिल जाएंगी। साथ ही इन डिशेज में आपको कई तरह के फ्लेवर्स भी मिलेंगे।

संबंधित खबरें

शाकाहारी बंगाली खाने की एक और खासियत है कि इन ज्यादातर डिशेज में प्याज और लहसुन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि इनमें आपको स्वाद की कमी मिलेगी। बंगाली खाने में आपको थोड़ी मिठास मिलेगी, जो चीनी या नारियल के इस्तेमाल से आता है और इसके स्वाद में औऱ फ्लेवर ऐड करता है। तो आइए आपको बंगाली खाने के बारे में बताते हैं।

संबंधित खबरें

धोकार डालना

इस स्वादिष्ट इस डिश में चने की दाल को कुछ मसालों के साथ पीस लिया जाता है, फिर इसे एक गहरी थाली में फैलाकर भाप में पकाया जाता है। इसके बाद इसके चौकोर टुकड़े काटकर डीप फ्राई कर लिया जाता है। यह एक बेहतरीन डिश है, जिसे खूब पसंद किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed