कचौड़ी के लिए मशहूर शाहजहांपुर की ये दुकानें, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाट जाएंगे

शाहजहांपुर की कचौड़ी सबसे फेमस है। यहां दो दुकान है, जिसमें से एक रात को खुलती है और एक की सुबह खुलती है। यहां की कचौड़ी खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है।

कचौड़ी के लिए मशहूर शाहजहांपुर की ये दुकानें

भारत मे स्ट्रीट फूड किसे पसंद नहीं है। ऐसे में बात जब कचौड़ी की आती है तो नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यदि आप भी कचौड़ी के शौकीन है और यूपी के शाहजहांपुर में रहते हैं या फिर वहां घूमने गए है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको शाहजहांपुर की उन दो दुकानों के बारे में बताएंगे, जिसकी कचौड़ी सबसे फेमस है और स्वाद से भरपुर है। आइए आपको उन दुकानों के बारे में बताएं...
संबंधित खबरें

अम्मा की आलू कचौड़ी

शाहजहांपुर की कचौड़ी का बात आती है तो सबसे पहला नाम अम्मा की आलू कचौड़ी की ही आता है। लेकिन बता दें ये अम्मा की ये दुकान दिन में नहीं रात में खुलती है। रात में खुलने के बावजूद इनकी कचौड़ी खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है। अम्मा की आलू कचौड़ी आपको रात 10 बजे से सुबह 3 बजे तक मिलेगी।
संबंधित खबरें

कचौड़ी के मशहूर है ये शाहजहांपुर की ये दुकानें

तस्वीर साभार : iStock
संबंधित खबरें
End Of Feed