Noida News: केवल 30 मिनट में ही नोएडा से गुरुग्राम, एफएमडीए को मिली जिम्मेदारी

Noida News: फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम आने-जाने का सफल जल्द होगा आसान। एफएमडीए फरीदाबाद से नोएडा तक हाईस्पीड ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रही है। 30 मिनट में ही नोएडा से गुरुग्राम पहुंच पाएंगे लोग।

हाईस्पीड ट्रेन से नोएडा से गुरुग्राम की दूरी केवल 30 मिनट की होगी

Noida News: फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम आने-जाने वालों को लिए अब सफर आसान होने जा रहा है। अब लोग केवल 30 मिनट में ही नोएडा से गुरुग्राम तक पहुंच जाएंगे। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी को इस काम की जिम्मेदारी मिल चुकी है। एफएमडीए फरीदाबाद से नोएडा के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है। इस ट्रेन कॉरिडोर को बाद में गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा। वैसे चर्चा है कि हाई स्पीड ट्रेन को जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे के साथ वाले रूट पर बनाया जाएगा, लेकिन इस प्लान का रूट बाद में बदला भी जा सकता है।
संबंधित खबरें

जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे

संबंधित खबरें
मास्टर प्लान-2041 के तहत हाई स्पीड कॉरिडोर को जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे के साथ तैयार किया जा सकता है, जो सेक्टर-65 से शुरू है। जेवर तक कुल 31 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे है। 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में है। एक्सप्रेसवे साहुपुरा, चंदावली, सोतई, फफूंदा, बहवलपुर, पनहेडा खुर्द, नरहावली, महमदपुर, मोहियापुर, छांयसा, हीरापुर और मोहना के रास्ते होकर गुजरेगा। ऐसा विचार किया जा रहा है कि हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर भी इसी के साथ बनाया जाए। ठीक इसी तरह सेक्टर-65 से कॉरिडोर को गुड़गांव से जोड़ दिया जाएगा। इसका रूट सेक्टर-65 से पृथला ऑर्बिट रेल कॉरिडोर हो सकता है। वहां से सीधा मानेसर से जोड़ दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed