Faridabad: होली के त्योहार पर बसों और ट्रेनों में चोरी-झपटमारी पर लगेगी लगाम, पुलिस ने की खास तैयारी
Faridabad: उद्यौगिक नगरी फरीदाबाद से होली त्योहार पर घर जाने वाले प्रवासी लोगों की बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठा चोरी और झपटमारी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने जहां 20 टीमों को तैनात किया है, वहीं फरीदाबाद पुलिस ने 10 टीमों को बस अड्डों पर तैनात किया है।
ट्रेन में उमड़ रही है भारी भीड़ (फाइल फोटो)
- रेलवे स्टेशनों पर तैनात हुई जीआरपी की 20 विशेष टीमें
- बस अड्डों पर फरीदाबाद पुलिस की 10 टीमें तैनात
- पिछले दो दिन में बस अड्डे से पकड़े गए चोरी के चार आरोपी
Faridabad: फरीदाबाद एक उद्योगिक नगरी है, जिसकी वजह से यहां पर दूसरे राज्यों और जिलों के लाखों लोग रहते हैं। होली के त्योहार पर घर जाने वाले इन प्रवासियों की भीड़ इस समय बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठा चोरी और झपटमारी करने वाले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, पिछले कुछ दिनों के अंदर ही इन जगहों पर इस तरह की कई वारदातें सामने आई हैं। जिसके बाद अलर्ट पर आई पुलिस ने इन अपराधों को रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित डीएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में फरीदाबाद जीआरपी थाना प्रभारी के अलावा, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बहादुरगढ़ और पलवल जिले के जीआरपी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
जीआरपी एसपी ने बताया कि होली के मौके पर सभी स्टेशनों और ट्रेन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। भीड़ की वजह से ट्रेन में यात्रियों के सामान के चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया है। जिसकी वजह से होली के त्योहार तक जीआरपी द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाना का फैसला किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर जांच और कार्रवाई के लिए 20 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें किसी भी वारदात की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने की जगह जांच अभियान चलाकर भी कार्रवाई करेंगी। ताकि त्योहार पर घर जा रहे यात्री अपने आपको महफूज महसूस कर सकें। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
बस अड्डों पर भी पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था रेलवे स्टेशन के अलावा फरीदाबाद और बहादुरगढ़ बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस ने संभाल ली है। फरीदाबाद पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों बस अड्डों पर करीब 10 पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। इनमें से आधी टीमें वर्दी में और बाकी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं। जिससे चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर शनिवार से लेकर अब तक चोरी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited