Faridabad: होली के त्योहार पर बसों और ट्रेनों में चोरी-झपटमारी पर लगेगी लगाम, पुलिस ने की खास तैयारी

Faridabad: उद्यौगिक नगरी फरीदाबाद से होली त्‍योहार पर घर जाने वाले प्रवासी लोगों की बस अड्डों और रेलवे स्‍टेशनों पर उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठा चोरी और झपटमारी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने जहां 20 टीमों को तैनात किया है, वहीं फरीदाबाद पुलिस ने 10 टीमों को बस अड्डों पर तैनात किया है।

ट्रेन में उमड़ रही है भारी भीड़ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • रेलवे स्‍टेशनों पर तैनात हुई जीआरपी की 20 विशेष टीमें
  • बस अड्डों पर फरीदाबाद पुलिस की 10 टीमें तैनात
  • पिछले दो दिन में बस अड्डे से पकड़े गए चोरी के चार आरोपी


Faridabad: फरीदाबाद एक उद्योगिक नगरी है, जिसकी वजह से यहां पर दूसरे राज्‍यों और जिलों के लाखों लोग रहते हैं। होली के त्योहार पर घर जाने वाले इन प्रवासियों की भीड़ इस समय बस अड्डों और रेलवे स्‍टेशनों पर उमड़ रही है। इस भीड़ का फायदा उठा चोरी और झपटमारी करने वाले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, पिछले कुछ दिनों के अंदर ही इन जगहों पर इस तरह की कई वारदातें सामने आई हैं। जिसके बाद अलर्ट पर आई पुलिस ने इन अपराधों को रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया। रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित डीएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में फरीदाबाद जीआरपी थाना प्रभारी के अलावा, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बहादुरगढ़ और पलवल जिले के जीआरपी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

जीआरपी एसपी ने बताया कि होली के मौके पर सभी स्‍टेशनों और ट्रेन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। भीड़ की वजह से ट्रेन में यात्रियों के सामान के चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया है। जिसकी वजह से होली के त्योहार तक जीआरपी द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाना का फैसला किया गया है। इन सभी स्‍टेशनों पर जांच और कार्रवाई के लिए 20 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें किसी भी वारदात की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने की जगह जांच अभियान चलाकर भी कार्रवाई करेंगी। ताकि त्‍योहार पर घर जा रहे यात्री अपने आपको महफूज महसूस कर सकें। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

संबंधित खबरें

बस अड्डों पर भी पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्‍यवस्‍था रेलवे स्‍टेशन के अलावा फरीदाबाद और बहादुरगढ़ बस अड्डे पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था जिला पुलिस ने संभाल ली है। फरीदाबाद पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों बस अड्डों पर करीब 10 पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। इनमें से आधी टीमें वर्दी में और बाकी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं। जिससे चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर शनिवार से लेकर अब तक चोरी करने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed