Suraj kund Mela: सूरजकुंड मेले का सुरक्षा घेरा तैयार, 3 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे व्‍यवस्‍था, इनकी भी होगी तैनाती

Suraj kund Mela: तीन फरवरी से शुरू हो रहे सूरजकुंड मेला की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तैयार हो गई है। मेले की सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से लोगों पर नजर रखी जाएगी। सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य और वाहन पार्किंग की भी पूरी व्‍यवस्‍था रहेगी।

फरीदाबाद का सूरजकुंड मेला

मुख्य बातें
  • करीब 400 महिला और पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहेंगे
  • 350 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी पूरी नजर
  • मेले में हेल्‍थ और वाहन पार्किंग की रहेगी पूरी सुविधा

Suraj kund Mela: तीन फरवरी से शुरू हो रहे 36वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार मेले में बहुत सारे विदेशी डेलिगेट्स पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से मेले के चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात रहेगी। मेले की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने उच्‍च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें मेला में तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के बाद पुलिस आयुक्त ने मेला परिसर में पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस बार मेला परिसर को आठ जोन में बांट कर सुरक्षा की जा‍एगी। सभी जोन में पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर होंगे और पूरे मेले की हाईटेक कैमरों से लैस ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी।

संबंधित खबरें

अधिकारियों के अनुसार पूरे मेले की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए 3000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसमें महिला रेपीडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो और सादे कपड़ों में क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल रहेगी। मेले में बने मचानों पर हथियार और दूरबीन के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही मेले के चारों और पहाड़ियों, टिकट काउंटर और वीआईपी पार्किंग में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा पूरे मेले परिसर पर नजर रखने के लिए करीब 350 सीसीटीवी कैमरे भी गलाए गए हैं। इन कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों से 50 पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे।

संबंधित खबरें

यह रहेगा मेले में इस बार खासपुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेला परिसर में असामाजिक तत्व से निपटने के लिए इस बार 250 से अधिक क्राइम ब्रांच के जवानों को सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा। इनके साथ करीब 150 महिला पुलिसकर्मी भी सादी वर्दी में तैनात रहेंगी। इसके अलावा 400 से अधिक होमगार्ड को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्‍मेदारी दी गई है। पुलिस ने मेले में आने जाने वाली सड़कों पर 30 नाके लगाए हैं। मेला परिसर के अंदर बीड़ी-सिगरेट पर पूरी तरह से रोक रहेगी। लगाए गए हैं। मेले में दो खोया-पाया काउंटर भी बनाया गया है। इसके अलावा वाहनों के लिए मीडिया पार्किंग सहित सात वीआईपी और आमजन के लिए आठ पार्किंग बनाई गई है। मेले के अंदर हमेशा डॉक्टर के साथ अन्‍य स्‍टॉफ और आठ एंबुलेंस तैनात रहेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed