फरीदाबाद में 3 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा मासूम, चिल्लाते-चिल्लाते जब थक गया तो वहीं करने लगा होमवर्क

इस घटना के समय मासूम बच्चे ने अपना धैर्य नहीं खोया, जब लोगों ने उसकी आवाज नहीं सुनी और मदद नहीं मिली तो वो लिफ्ट में ही बैठ गया। अपना स्कूल का होमवर्क करने लगा। बच्चा वहीं लिफ्ट में बैठा रहा।

फरीदाबाद में लिफ्ट में फंसा बच्चा

फरीदाबाद की एक सोसाइटी की लिफ्ट में आट साल का बच्चा घंटों तक फंसा रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं पहुंचा। हालांकि बच्चे ने खुद की सूझबूझ और धैर्य से अपने आप को बचा लिया। करीब 3 घंटे बाद जब लोगों को पता चला कि वो लिफ्ट में है तो किसी तरह से उसे वहां से निकाला गया।

संबंधित खबरें

कहां का है मामला

घटना ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 की है। यहां ओमेक्स हाईट सोसायटी में जब एक आठ साल का बच्चा ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, तभी वो लिफ्ट में फंस गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे ने जैसे ही लिफ्ट का बटन दबाया, लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर जाकर अटक गई। जिसके बाद बच्चा चिल्लाने लगा, गार्ड को पुकारने लगा, लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी।

संबंधित खबरें

धैर्य ने बचाई जान

इस घटना के समय मासूम बच्चे ने अपना धैर्य नहीं खोया, जब लोगों ने उसकी आवाज नहीं सुनी और मदद नहीं मिली तो वो लिफ्ट में ही बैठ गया। अपना स्कूल का होमवर्क करने लगा। बच्चा वहीं लिफ्ट में बैठा रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed