Best place to Visit in Faridabad: फरीदाबाद के ये 4 सबसे बड़े मंदिर हैं ऐतिहासिक, नए साल पर परिवार के साथ लगाएं हाजिरी

Best Places to Visit in Faridabad: फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के तौर पर जितनी पहचान मिली है, उतनी ही पहचान इस शहर के इतिहास और मंदिरों के कारण भी मिली है। यहां पर कई प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं। यहां के परसोन मंदिर का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा है। नए साल पर आप परिवार के साथ इन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।

इस्कॉन टैंपल फरीदाबाद

मुख्य बातें
  • परसोन मंदिर का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा
  • पथवारी मंदिर को कहा जाता है फरीदाबाद की कुलदेवी
  • माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रतिदिन उमड़ती है हजारों की भीड़

Best place to Visit in Faridabad: औद्योगिक नगरी के तौर पर फरीदाबाद की प्रसिद्धी पूरे विश्व में है। अरावली पहाड़ियों के समीप बसे इस शहर का इतिहास बहुत पुराना है। यहां के पहाड़ों की हरियाली और खूबसूरती देख हर किसी का मन मोहित हो जाता है। यहां पर आपको ऐसे मंदिर मिल जाएंगे जिनका इतिहास द्वापर युग से जुड़ा हुआ है। इन मंदिरों में आपको आस्था के साथ इतिहास की झलक मिलेगी। इन प्राचीन मंदिरों का इतिहास जान आप हतप्रभ रह जाएंगे। अगर अपने नए साल को खास बनना चाहते हैं तो इस बार अपने परिवार के साथ इन 4 प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचकर दर्शन जरूर करें।

संबंधित खबरें

परसोन मंदिर

अरावली की पहाड़ियों के बीच बना परसोन मंदिर का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा है। कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान माता कुंती के साथ पांडवों ने भी तप किया था। मान्‍यता है कि ऋषि पाराशर ने अपने तप से इस भूमि को कई शक्तियों से भर दिया था, जिसकी वजह से इसका नाम परसोन पड़ा। महर्षि पाराशर के पुत्र महर्षि वेद व्यास ने ही 18 महापुराणों और महाभारत की रचना की थी। कहा जाता है कि यहां पर मांगी गई हर मन्‍नत पूरी होती है। इस मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्लभ और चट्टानों से भरा पड़ा है।

संबंधित खबरें

पथवारी मंदिरपथवारी मंदिर करीब 410 साल पुराना है। इस मंदिर के साथ फरीदाबाद का इतिहास जुड़ा है। मान्‍यता है कि इस शहर को बसाने के समय ही पथवारी मंदिर बना था। पथवारी मंदिर को फरीदाबाद की कुलदेवी भी कहा जाता है। मंदिर से लाखों लोगों की आस्‍था जुड़ी है। इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। किवदंती के मुताबिक 16वीं शताब्दी में जब फरीदाबाद में महामारी फैली थी तो माता की कृपा से महामारी समाप्त हो पाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed