Places to Visit in Faridabad: फरीदाबाद में स्पेशल स्ट्रीट फूड खाने के लिए इन जगहों को करें सलेक्ट, तंदूरी रोल और छोले कुल्चे भूलने नहीं देंगे स्वाद

Best Places to Visit in Faridabad For Food: फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यह शहर स्ट्रीट फूड के स्वाद के मामले में भी अलग स्थान रखता है। यहां के स्ट्रीट फूड को खाने के लिए बाहर से भी लोग आते हैं। ऐसा माना जाता है कई मार्केट की दुकानें ऐसी भी हैं जहां के स्वाद के आगे सबकुछ फीका लगता है।

faridabad News

फरीदाबाद में फूड लवर्स करें इन जगहों पर विजिट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में मिल जाते हैं कम बजट में शानदार व्यंजन
  • सेक्टर-14 के मीठे मोमोज खाने उमड़ती है भीड़
  • सेक्टर-7 के भाजी बर्गर का स्वाद करता है आकर्षित

Best Places to Visit in Faridabad: फरीदाबाद को हमेशा एक औद्योगिक हब के रूप में जाना जाता है। यहां के बेहतरीन स्ट्रीट फूड भी काफी फेमस हैं। आपको छोटे भोजनालयों, दुकानों और यहां तक कि छोटे रेस्टोरेंट्स में भी कई प्रकार के विकल्प मिल जाएंगे। यहां खाना काफी बजट के अनुकूल होता है। यह शहर गुरुग्राम और दिल्ली की तरह ही लोकप्रिय है। इस शहर के स्ट्रीट फूड एक शानदार और अलग स्वाद देने का काम करते हैं।

बता दें कि, आपके लिए आसान बनाने के लिए, फरीदाबाद शहर के सबसे अच्छे और पसंदीदा बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्रसिद्ध मार्केट के स्ट्रीट फूड खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है।

सेक्टर-14 की बिरयानीफरीदाबाद के मुख्य बाजार में सेक्टर-14 फूड लवर्स के लिए फेवरेट जगह है। यहां पर हर तरह के लाजवाब स्ट्रीट फूड मिलते हैं। यहां की बिरयानी काफी फेमस है। इस बाजार में शाकाहारी लोग की मोमोज का लुत्फ उठाने के लिए भीड़ लगाती हैं। यहां स्ट्रीट फूड के अलावा, कुरकुरे मोमोज और स्पाइसी चाट की भी कई दुकाने हैं।

सेक्टर -7 का भाजी बर्गरफरीदाबाद की सेक्टर-7 की मार्केट भी स्ट्रीट फूड के लिए जानी जाती है। यहां का भाजी बर्गर काफी प्रसिद्ध है। यहां के बर्गर को खाने के लिए लोगों की भीड़ लगती है। इस मार्केट में भाजी बर्गर के अलावा चिकन रोल, चिकन बिरयानी भी काफी अच्छी हैं। इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां साफ और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

सेक्टर-16 की फेमस है तंदूरी चाप रोलसेक्टर-16 दोस्तों या परिवार के साथ भोजन करने के लिए एक सुंदर स्थान है। यहां कई ऐसी दुकाने हैं जो कि शाम को ही खुलती हैं। सेक्टर-16 हर शाम को खचाखच भरा रहता है। इस मार्केट की तंदूरी चाप रोल, अफगानी रोल, तवा चाप ग्रेवी, काली मिर्च चाप और रूमाली रोटी काफी लोकप्रिय है। यहां रात के समय नॉनवेज खाने में स्पेशल व्यंजन भी मिलते हैं।

फरीदाबाद की एनआईटी मार्केटफरीदाबाद का एनआईटी मार्केट अपने स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है। यहां के फेमस छोले कुल्चे लोगों को आकर्षित करते है। यहां के फेमस छोले कुल्चे का बजट लोगों के अनुकूल होता है। इस मार्केट में इतनी भीड़ होती है कि कभी-कभी लोगों को खड़े होकर स्ट्रीट फूड खाने पड़ते हैं। ये एनआईटी मार्केट नीलम सिनेमा के सामने स्थित है।

लाजवाब होती है सेक्टर-14 की कचौड़ीफरीदाबाद के सेक्टर-14 मार्केट की कचौरी बेहतरीन स्ट्रीट फूड में से एक है। यहां पर आप पौष्टिक भारतीय नाश्ते का भी आनंद ले सकते हैं। बता दें कि, इस मार्केट में बजट के अनुकूल कई खाने वाले व्यंजन मिल जाते हैं। यहां पर शाम के समय लोगों की भीड़ उमड़ती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited