मोबाइल फेंका, कपड़े उतारकर दिखाया काला झंडा; हरियाणा के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक दिन में दो बार चूक
Haryana CM' Security Lapse: रोड शो के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले इसी रोड शो में सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, मोबाइल सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।

CM नायब सैनी के रोड शो में दिखाया काला झंडा।
Faridabad News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में फरीदाबाद में रविवार को दो बार चूक का मामला सामने आया। पहले उनके वाहन की ओर किसी ने कथित रूप से मोबाइल फेंक दिया तथा एक व्यक्ति ने उन्हें काला झंडा दिखाया। सैनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी के समर्थन में एनआईटी क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिखाया काला झंडा
पुलिस ने बताया कि इसी रोड शो के दौरान एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुसा, उसने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर मुख्यमंत्री के वाहन से करीब 20 फुट की दूरी पर खड़े होकर काला झंडा दिखाया। पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने व्यक्ति को उसी समय पकड़ लिया।
AAP नेता के तौर पर हुई शख्स की पहचान
आरोपी की पहचान आम आम आदमी पार्टी (आप) के जिला संयुक्त सचिव सुरेश राणा के तौर पर हुई है और आरोपी की पत्नी फरीदाबाद के वार्ड-8 से ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें व्यक्ति अपने कपड़े उतारता हुआ और फिर काला झंडा लहराता हुआ नजर आ रहा है। इससे पहले इसी रोड शो में सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, मोबाइल सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।
पुलिस प्रवक्ता का कहना है, 'ये जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई।” फरीदाबाद नगर निगम के मेयर और सभी 46 वार्ड के पार्षदों के लिए दो मार्च को चुनाव होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण

दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited