अरावली में बने 500 से ज्यादा फार्म हाउस पर कल से चलेगा बुलडोजर

अरावली इलाके में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों और बैंक्वेट हॉल पर कल यानी शुक्रवार से बुलडोजर चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

फाइल फोटो।

अरावली के जंगल में अवैध रूप से बने करीब 500 फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलने की तैयारी है। वन विभाग ने इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस बल की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने यह कार्रवाई शुरू की है। अरावली वन क्षेत्र में भू-माफियाओं ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए हैं, जिनमें बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस शामिल हैं।

पिछले साल रुक गई थी कार्रवाई

पिछले साल दिसंबर में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन पुलिस बल न मिलने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। अब वन विभाग पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

आज होगी बैठक

इस संबंध में आज जिला वन अधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में तोड़फोड़ की अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि अरावली भारत का सबसे पुराना पर्वत श्रृंखला है और यह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में फैला हुआ है। अरावली क्षेत्र में कई दुर्लभ वनस्पति और जीव पाए जाते हैं। अवैध निर्माणों से इस क्षेत्र की जैव विविधता को खतरा है।

End Of Feed