Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज का बड़ा फैसला, इन जगहों से चलेंगी 20 बसें
Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला तक लोगों को ले जाने और लाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद के विभिन्न बस डिपो से 20 बसें चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से भी बसों का संचालन किया जाएगा। ये सभी बसें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। विभाग अभी इन बसों की समय-सारणी तय करने में जुटा है।
सूरजकुंड मेले के लिए चलेंगी कई बसें
- फरीदाबाद से सुबह 8 बजे से मिलेंगी बसें
- बल्लभगढ़ से किराया 20 और एनआईटी से 15 रुपये
- बसों की समय-सारणी जल्द होगी जारी
हरियाणा रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद से दोनों डिपो से सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले पर्यटकों को पहली बस सुबह साढ़े 8 बजे मिलेगी। उसके बाद हर 45 मिनट में यहां से एक बस उपलब्ध होगी। फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए आखिरी बस शाम 5:45 बजे होगी। इसी तरह सूरजकुंड मेले से फरीदाबाद के लिए पहली बस सुबह 9:15 पर मिलेगी, वहीं आखिरी बस यहां से रात साढ़े 8 बजे चलेगी। फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि सूरजकुंड मेले के लिए चलाई जाने वाली सभी बसों का अभी मेंटिनेंस कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इन बसों की समय सारिणी बनाकर यहां के बस अड्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर चस्पा कर दिया जाएगा। ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि मेले के लिए गुरुग्राम और दिल्ली से भी बस सेवा शुरू की जाएगी। इन जगहों से हर एक घंटे में मेले के लिए बस मिलेगी। इन बसों की समय सारिणी की भी जल्द घोषणा की जाएगी।
मेले में दिखेगी नार्थ ईस्ट स्टेट की झलक बता दें कि 3 से 19 फरवरी तक लगने वाला यह 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला है। इस मेले को नार्थ ईस्ट के थीम स्टेट पर सजाया गया है। ऐसे में इस बार पर्यटकों को इस मेले में नॉर्थ ईस्ट के सभी आठों राज्यों की संस्कृति और कला की झलक देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन के अनुसार, इन राज्यों से लगभग 300 कलाकार मेले में आएंगे। इसके अलावा इन राज्यों के व्यंजनों का स्वाद भी लोग यहां ले सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
यूपी में प्रेमिका के लिए सद्दाम से शिव शंकर बना मुस्लिम युवक, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
सीमा और सचिन की महाकुंभ में आस्था, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited