Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज का बड़ा फैसला, इन जगहों से चलेंगी 20 बसें

Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला तक लोगों को ले जाने और लाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने फरीदाबाद के विभिन्‍न बस डिपो से 20 बसें चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा दिल्‍ली और गुरुग्राम से भी बसों का संचालन किया जाएगा। ये सभी बसें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। विभाग अभी इन बसों की समय-सारणी तय करने में जुटा है।

सूरजकुंड मेले के लिए चलेंगी कई बसें

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद से सुबह 8 बजे से मिलेंगी बसें
  • बल्‍लभगढ़ से किराया 20 और एनआईटी से 15 रुपये
  • बसों की समय-सारणी जल्‍द होगी जारी


Surajkund Mela 2023: फरीदाबाद की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला घूमने जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। तीन फरवरी से शुरू हो रहे इस मेले तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने विभिन्‍न बस डिपो से 20 बसें चलाने का फैसला किया है। ये बसें फरीदाबाद के बल्‍लभगढ़ और एनआईटी डिपो के अलावा गुरुग्राम और दिल्ली से भी चलेंगी। इन बसों को चलाने को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बल्‍लभगढ़ से चलने वाली बसें लो फ्लोर 52 सीटर होंगी। यहां से सूरजकुंड जाने के लिए यात्रियों को 20 रुपये किराया देना होगा। वहीं, एनआईटी बस अड्डे से इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 15 रुपये किराया देना होगा। रोडवेज विभाग अभी इन बसों की समय-सारणी तय करने में जुटा है।

संबंधित खबरें

हरियाणा रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद से दोनों डिपो से सूरजकुंड मेला देखने जाने वाले पर्यटकों को पहली बस सुबह साढ़े 8 बजे मिलेगी। उसके बाद हर 45 मिनट में यहां से एक बस उपलब्ध होगी। फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए आखिरी बस शाम 5:45 बजे होगी। इसी तरह सूरजकुंड मेले से फरीदाबाद के लिए पहली बस सुबह 9:15 पर मिलेगी, वहीं आखिरी बस यहां से रात साढ़े 8 बजे चलेगी। फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि सूरजकुंड मेले के लिए चलाई जाने वाली सभी बसों का अभी मेंटिनेंस कार्य किया जा रहा है। जल्‍द ही इन बसों की समय सारिणी बनाकर यहां के बस अड‌्डा और सूरजकुंड मेला परिसर स्थल पर चस्पा कर दिया जाएगा। ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि मेले के लिए गुरुग्राम और दिल्‍ली से भी बस सेवा शुरू की जाएगी। इन जगहों से हर एक घंटे में मेले के लिए बस मिलेगी। इन बसों की समय सारिणी की भी जल्‍द घोषणा की जाएगी।

संबंधित खबरें

मेले में दिखेगी नार्थ ईस्ट स्टेट की झलक बता दें कि 3 से 19 फरवरी तक लगने वाला यह 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला है। इस मेले को नार्थ ईस्ट के थीम स्टेट पर सजाया गया है। ऐसे में इस बार पर्यटकों को इस मेले में नॉर्थ ईस्ट के सभी आठों राज्यों की संस्‍कृति और कला की झलक देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन के अनुसार, इन राज्यों से लगभग 300 कलाकार मेले में आएंगे। इसके अलावा इन राज्‍यों के व्‍यंजनों का स्‍वाद भी लोग यहां ले सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed