Faridabad Suicide Case: घी व्यापारी और परिवार के छह लोगों ने किया सुसाइड का प्रयास, जानें क्या है पूरा मामला

Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद में रहने वाले घी कारोबारी और परिवार के लोगों ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इस प्रयास में एक की मौत हो गई है और अन्य 5 लोगों का इलाज चल रहा है।

फरीदाबाद के एक परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश

Faridabad Suicide Case: हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। फरीदाबाद में रह रहे घी व्यापारी के परिवार के 6 सदस्यों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस प्रयास में एक की मौत हो गई और अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि व्यापारी के परिवार के सदस्यों ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन सवाल ये उठता है कि आत्महत्या का इतना बढ़ा कदम उठाने के पीछे की वजह क्या है। बता दें कि फरीदाबाद में रहने वाले व्यापारी दिल्ली के चांदनी चौक का बड़ा घी कारोबारी है। लेकिन किसी कारण वर्ष लोन न भरने पर एक टीम उनके घर पहुंची थी। बस इससे परेशान होकर परिवार के सदस्यों ने ये बड़ा कदम उठाया।

व्यापारी के परिवार के एक सदस्य के मौत

जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 37 का है। यहां स्थित एक घर में घी कारोबारी अपने परिवार के साथ रहता था। उनके परिवार में पत्नी,उनका बेटा, बहू और दो बच्चे थे। बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस पूरी घटना में परिवार के सबसे बड़े सदस्य की मौत हो गई है। मामले की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिवार सूदखोरों से डरा हुआ था। लंबे समय से सूदखोरों की धमकियों से परेशान व्यापारी ने अपने घर पर दो शिफ्ट में गार्ड को तैनात किया हुआ था। लेकिन सूदखोर ने व्यापारी के घर पर तैनात एक गार्ड को किडनैप किया। इस घटना से डरे सहमें परिवार ने आत्महत्या करने का बड़ा कदम उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सूदखोरों की तलाश शुरू कर दी है।
End Of Feed