बदहाल सिस्टम या लापरवाही: फरीदाबाद में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी में डूबी कार, बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत

Faridabad Death News: फरीदाबाद में रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। रेलवे अंडर ब्रिज पार करते वक्त कार में पानी घुस गया, जिस वजह से दोनों कार से बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की मौत हो गई।

घटनास्थल की तस्वीर।

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में पानी में डूबी कार।
  • पानी में कार डूबने से दो की मौत।
  • परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप।

Faridabad Death News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी में एक कार डूब गई, जिससे कार में बैठे एचडीएफसी के बैंक के मैनेजर और कैशियर की बीती रात दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के साथ बैंक में काम करने वाले बैंक कर्मचारी आदित्य ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 31 में एचडीएफसी की शाखा में विराज द्विवेदी बतौर कैशियर के रूप में कार्यरत थे और पुण्यश्रेय शर्मा बैंक के मैनेजर थे और बैंक यूनियन के प्रेसिडेंट भी थे।

पानी में डूबी कार

आदित्य ने बताया कि कल दिन भर बारिश हुई थी। इस वजह से विराज द्विवेदी उन्हें बैंक मैनेजर की एक्सयूवी 700 गाड़ी से छोड़ने के लिए आ रहे थे। विराज को बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा के घर रुकना था। बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में रहते थे, जहां पर रात को विराज द्विवेदी को रुकना था और सुबह उन्हें किसी काम से दिल्ली निकलना था, लेकिन जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आए, तो उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ था, जहां पर कोई भी बैरिकेड्स नहीं लगी हुई थी।

पानी में डूबने से गई जान

उन्होंने कार आगे बढ़ाई और उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पानी में कार डूब जाएगी। वह जैसे ही रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे गए, उनकी कार में पानी भरने लगा। उन्होंने कार से निकलने की कोशिश की, लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से वह निकल नहीं पाए और कार का दरवाजा भी लॉक हो गया, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

End Of Feed