Faridabad: फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण, बेहोशी की दवा से हुई मौत; ऐसे हुआ खुलासा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आरोपी ने बच्चे का अपहरण किया और फिरौती मांगने के लिए उसे बेहोशी की दवा दी, लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

murder image

सांकेतिक फोटो।

Faridabad Crime News: हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर देने को लेकर एक दवा दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में किराने की दुकान चलाने वाले उमेश चंद का 13 वर्षीय बेटा कुश 13 जून को शाम करीब सात बजे पड़ोस की एक दुकान से बर्फ लाने के लिए साइकिल से निकला था। जब वह नहीं लौटा तो उसकी मां प्रियंका उसे खोजने लगी, लेकिन कुश का कहीं कुछ पता नहीं चला।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, नजदीक ही दवा की दुकान चलाने वाला विशाल बच्चे की तलाश में परिवार का साथ देने लगा। काफी तलाश के बाद बच्चे की साइकिल विशाल के घर की छत पर मिली। तब सीसीटीवी कैमरे के के आधार पर बच्चे के माता-पिता एवं अन्य पड़ोसियों को विशाल पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मुकदमा दर्ज

आदर्श नगर थाने के प्रभारी कृष्ण का कहना है कि बच्चे के परिजनों के बयान पर आरोपी विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में विशाल ने बताया कि बच्चे को बेहोश करने के लिए उसने उसे नशे का इंजेक्शन दिया था, लेकिन डोज ज्यादा होने से उसकी मौत हो गई। विशाल ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने ठिकाने लगाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया, लेकिन शव आगे बहने की बजाय वहीं झाड़ियों में फंस गया।

शव बरामद

पुलिस के मुताबिक उसने विशाल की निशानदेही पर बच्चे के शव को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार कर्ज में डूबे विशाल ने फिरौती के लिए बच्चे बच्चे का अपहरण किया था। इसके बाद उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया था। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited