Faridabad: फरीदाबाद में 11वीं छात्र की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, शादी की खुशियां मातम में बदली
Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े 16 साल के छात्र के हत्या का बड़ा मामला सामने आया है बदमाशों ने नंगला-भनपुर रोड स्थित अंडरपास के पास छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र का कुछ दिन पहले कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

फरीदाबाद में छात्र का चाकू से गोदकर हत्या
- मृतक छात्र का कुछ दिन पहले दूसरे छात्रों के साथ हुआ था झगड़ा
- बदमाशों ने चलती स्कूटी से खींचकर छात्र पर बोला हमला
- घर में बड़े भाई और बहन का इसी माह है शादी
Faridabad: फरीदाबाद में हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिन दहाड़े 16 साल के एक छात्र पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। छात्र पर हमला होते देख कुछ लोगों ने उसे बचाने की भी कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने चाकू दिखा लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश चाकू लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव भनकपुर का रहने वाली 16 वर्षीय विपिन तेवतिया पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं का छात्र था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने 2 दोस्तों के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहा था। वह तीनों जैसे ही नंगला-भनपुर रोड स्थित अंडरपास के पास पहुंचे। पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे चलती स्कूटी से खिंच कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए। विपिन पर हमला होता उसके दोनों साथी वहां से जान बचाकर भाग खड़े हुए। छात्र पर हमला होता देख आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बेखौफ बदमाशों ने चाकू दिखा लोगों को दूर रहने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद बाइक पर सवार हो सभी बदमाश वहां से भाग निकले।
संबंधित खबरें
इसी माह घर में भाई-बहन की है शादी बताया जा रहा है कि मृतक छात्र विपिन की बड़ी बहन निशा की 18 फरवरी को शादी है। इसके अलावा सबसे बड़े भाई अजय का भी 23 फरवरी को शादी है। मृतक के पिता जसवंत तेवतिया ने बताया कि, इस समय परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। घर में सबसे छोटा बेटा विपिन था। इस समय परिवार में शादी की खुशियां फैली थी, लेकिन विपिन की हत्या ने इन इन खुशियों को मातम में बदल दिया। इस हत्या से पूरे गांव में दुख के साथ गुस्सा है। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, कुछ दिनों पहले विपिन का एक युवक से झगड़ा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इसका बदला लेने के लिए ही विपिन की हत्या की गई। इस हत्या मामले में पुलिस को विपिन के स्कूल के ही कुछ नाबालिग छात्रों के शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

MP: मैहर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो किशोर सहित 3 लोगों की मौत

सीतापुर में दर्दनाक हादसा, नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, 4 की मौत

Video:'कहां है पलटू चाचा...'सीएम आवास के बाहर लगाई अवाज होली पर स्कूटी पर सवार होकर निकले तेज प्रताप यादव

कल का मौसम 16 March 2025 : अंदर रख दीजिए स्वेटर-रजाई, ठंडी की हो गई विदाई; कूलर पंखे की कर लीजिए सफाई; आधी-बारिश का अलर्ट

मुजफ्फरपुर में होली पर रंगों की जगह दिखा तमंचा, धमकी देने वाला वीडियो वायरल होने पर युवक फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited