फरीदाबाद में देर रात फटा सिलेंडर, दादा-पोते समेत चार लोगों की मौत; गांव में पसरा मातम
Faridabad News: फरीदाबाद के भाकरी गांव में देर रात रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दादा, दादी, बहु और 14 साल के पोते की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देर रात सिलेंडर फटा, जिसके बाद मकान भरभराकर गिर पड़ा। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो।
Faridabad News: फरीदाबाद के भांकरी गांव में बीती रात लगभग ढाई बजे गैस सिलेंडर फटने से पूरा घर भरभरा कर गिर गया और इस दर्दनाक हादसे में दर्दनाक हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में दबकर पशुओं की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों में परिवार के दादा, दादी और पोते और बहु शामिल हैं। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शासन प्रशासन को सूचना दी। मृतक परिवार के रिश्तेदार विजय सिंह के अनुसार, रात को 2.30 बजे के आसपास लाइट गई थी और जब लाइट आई तो सिलेंडर में धमाका हो गया।
लाइट आते ही हुआ धमाका
जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग ढाई बजे उस समय धमाका हुआ, जब लाइट जाने के बाद दोबारा से जब लाइट आई थी। मृतक परिवार के रिश्तेदार विजय सिंह और पड़ोसी के अनुसार, हादसे के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस धमाके के बाद पूरा घर खंडर में तब्दील हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। यहां तक कि नीचे बंधे पशु भी मलबे में दबकर मर गए।
हादसे के बाद गांव में पसरा मातम
उन्होंने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के चलते आज पूरे गांव में किसी के घर खाना तक नहीं बना। घर के नीचे बाहर की तरफ हार्डवेयर की दुकान भी ध्वस्त हो गई। पुलिस और शासन-प्रशासन की मदद से जेसीबी की मशीनों द्वारा मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला गया और क्षेत्र के विधायक सतीश फुगाना और पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited