Faridabad: फरीदाबाद में मिले कंकाल की सच्चाई आ गई सामने, दिल्ली पुलिस की जांच में खुला बड़ा राज
Faridabad: सूरजकुंड-पाली रोड पर अरावली के जंगल में ट्रॉली बैग के अंदर मिले मानव कंकाल के हिस्से की दिल्ली पुलिस ने जांच कर ली है। जांच में पता चला है कि यह कंकाल करीब दो माह पुराना है, जबकि श्रद्धा की हत्या छह माह पहले हुई थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस कंकाल का श्रद्धा हत्याकांड से संबंधित होने से इंकार कर दिया है। अब फरीदाबाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जांच कर रही फरीदाबाद पुलिस की टीम
- अरावली के जंगल में ट्रॉली बैग के अंदर मिला था मानव कंकाल
- मिले थे महिला के कपड़े, इसलिए थी महिला के कंकाल की आशंका
- दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद कहा- श्रद्धा का नहीं है यह मानव कंकाल
Faridabad: सूरजकुंड-पाली रोड पर अरावली के जंगल में एक ट्रॉली बैग के अंदर मिले मानव कंकाल के हिस्से को लेकर फरीदाबाद से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। फरीदाबाद पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम मानव कंकाल की जांच के लिए फरीदाबाद पहुंची। करीब दो घंटे की जांच के बाद टीम ने कहा है कि कंकाल का हिस्सा श्रद्धा के शव से जुड़ा नहीं है। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सूरजकुंड थाने में हत्या व सबूत नष्ट करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया है। प्रथम दृष्टया कंकाल का हिस्सा किसी महिला का प्रतीत हो रहा है।
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में श्रद्धा हत्याकांड की चर्चा चल रही है। आरोपी प्रेमी ने हत्या के बाद शव के कई टुकड़े कर दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने की बात कबूली है। यही वजह है कि जब जंगल में मानव कंकाल का हिस्सा मिला तो फरीदाबाद पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दी। श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही एक टीम ने फरीदाबाद पहुंचकर कंकाल की जांच की। अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धा की हत्या करीब छह माह पहले हुई है, जबकि जो कंकाल मिला है, वह करीब दो माह पुराना है।
जांच के लिए कंकाल भेजा गया मेडिकल कॉलेजफरीदाबाद पुलिस ने हत्या और शव ठिकाने लगाने के इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। एक टीम फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र में बीते तीन माह से लापता लोगों की रिपोर्ट तैयार कर रही है। वहीं शरीर के दूसरे अंगों की तलाश में एक टीम अभी भी जंगल में छानबीन कर रही है। इसके अलावा, एक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ फॉरेंसिक सबूत जुटा रही है। सूरजकुंड थाना प्रभारी ने बताया कि यह कंकाल प्रथम दृष्टया किसी महिला का प्रतीत हो रहा है। ट्रॉली बैग के पास से महिला के कपड़े भी मिले हैं। कंकाल के हिस्से को जांच के लिए नूंह स्थित नलहड मेडिकल भेजा गया है। वहां पर उसका डीएनए सुरक्षित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited