दिल्ली से पलवल सिर्फ आधे घंटे में, इस महीने पूरा हो जाएगा DND-KMP एक्सप्रेसवे का काम

दिल्ली में महारानी बाग से पलवल में KMP तक बन रहा DND-KMP एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा जल्द ही ट्रैफिक के लिए खुलने वाला है। कुल 59 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे का करीब 46.5 किमी लंबा हिस्सा इस महीने बनकर तैयार हो जाएगा। बाकी बचा 12.5 किमी भी मार्च तक तैयार हो जाएगा।

DND-KMP Expressway.

दिल्ली से पलवल की दूरी मिनटों में सिमटेगी

पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली को KMP से जोड़ने वाले DND-KMP Expressway का काम तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली के लोगों का वेस्टर्न पेरिफरल वे (Western Peripheral Way) और देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) तक पहुंचना आसान हो जाएगा। DND-KMP एक्सप्रेसवे NCR के प्रमुख शहर फरीदाबाद से होकर जा रहा है। कुल 59 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे का काम फरीदाबाद में इसी महीने पूरा हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस बारे में -

दिल्ली में महारानी बाग के पास किलोकरी गांव में डीएनडी फ्लाइवे (DND Flyway) से शुरू होने वाला DND-KMP एक्सप्रेसवे पलवल में मंडकौला तक बनाया जा रहा है। हरियाणा में इस एक्सप्रेसवे का 46.5 किमी लंबा हिस्सा इसी महीने, यानी अक्टूबर 2024 में पूरा होने की उम्मीद है। लोड टेस्टिंग और सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी टेस्ट पूरे होने के बाद इस एक्सप्रेसवे को जल्द ही ट्रैफिक के लिए भी खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें - ये हैं बेंगलुरू के 10 सबसे पॉश इलाके, हर किसी के बस में नहीं यहां प्रॉपर्टी खरीदना

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पहुंचना होगा आसानDND-KMP एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने के बाद आप पलवल के पास मंडकौला में बने इंटरचेंज पर चढ़कर आसानी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकते हैं। NHAI फिलहाल DND-KMP एक्सप्रेसवे का काम जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा है। एक्सप्रेसवे का हरियाणा का हिस्सा चालू होने से भी यात्रियों को KMP या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में बड़ी सहूलियत होगी। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद सेक्टर 65 से मंडकौला गांव के बीच ट्रैफिक चालू है। फरीदाबाद में पड़ने वाले बाकी हिस्से का काम पूरा होने पर यात्री इस एक्सप्रेसवे पर सीधे मंडकौला से मीठापुर तक यात्रा कर पाएंगे।

दिल्ली में काम चालूDND-KMP एक्सप्रेसवे का साढ़े 12 किमी हिस्सा दिल्ली में आता है। दिल्ली के हिस्से पर लगातार काम जारी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी मार्च 2025 तक दिल्ली के साढ़े 12 किमी हिस्से पर भी काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस हिस्से पर भी सभी जरूरी टेस्ट होने के बाद इसे गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय यहां रहते हैं, ये हैं टॉप 10 देश

टोल फ्री एक्सप्रेसवेDND-KMP एक्सप्रेसवे की एक अच्छी बात यह है कि यह दिल्ली और फरीदाबाद की सीमा में टोल फ्री (Toll Free Expressway) रहेगा। इस एक्सप्रेसवे पर पहला टोल प्लाजा पलवल में मंडकौला गांव से पहले किरंज गांव में बन चुका है। दिल्ली में महारानी बाग से फरीदाबाद में कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे (Delhi Agra Highway) की शुरुआत तक किसी तरह का टोल नहीं चुकाना होगा। यानी एक एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके आप कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे लेकर बिना टोल चुकाए आगरा की ओर जा सकते हैं। बता दें कि फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला यह पहला एक्सप्रेसवे भी होगा।

ये भी पढ़ें - पांच साल में 4 गुना बढ़े ई-रिक्शा, परिमट जरूरी नहीं, लाइसेंस बनाते नहीं; मुसीबत में लोगों की जान

दिल्ली में कब पूरा होगा DND-KMP एक्सप्रेसवे का कामकुल 59 किमी लंबे DND-KMP एक्सप्रेसवे का 12.5 किमी हिस्सा दिल्ली में बन रहा है। यह एक्सप्रेसवे दक्षिण दिल्ली में महारानी बाग के पास डीएनडी फ्लाइओवर से शुरू होता है। दिल्ली के हिस्से में इस एक्सप्रेसवे पर काम देरी से शुरू हुआ है। दिल्ली के कुल 12.5 किमी के हिस्से में 7 किमी से ज्यादा हिस्सा एलिवेटेड है। DND-KMP एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला यह 12.5 किमी का हिस्सा मार्च 2025 के आसपास तैयार हो जाएगा।

एंट्री-एग्जिटDND-KMP एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से लेकर फरीदाबाद सेक्टर-65 तक कुल 8 जगहों पर एंट्री और एग्जिट बनाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर का काम पूरा हो चुका है और अंतिम चरण में सभी चीजें दुरुस्त की जा रही हैं। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद जल्द ही जब दिल्ली बॉर्डर से मंडकौला तक यह एक्सप्रेसवे खुलेगा तो सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट भी खुल जाएंगे।

ये हैं एट्री एग्जिट प्वाइंट
  • फरीदाबाद सेक्टर-65
  • बल्लभगढ़ सेक्टर-दो, तिगांव, आईएमटी
  • सेक्टर-आठ
  • सेक्टर-14
  • सेक्टर-17 पेट्रोल पंप के पास
  • सेक्टर-29 मोड़ से आगे पुलिस लाइन से पहले
  • एत्मादपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर से
  • दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर जैतपुर-मीठापुर के सामने

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटीफरीदाबाद सेक्टर-65 में इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। इस इंटरचेंज से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था भी होगी।

ये भी पढ़ें - ये नूर कहां से आया : अल्मोड़ा ही नहीं देश की शान हैं प्रसून जोशी, 'रहना तू... है जैसा तू...'

फरीदाबाद से नोएडा जाना होगा आसानDND-KMP एक्सप्रेसवे बन जाने से फरीदाबाद और नोएडा के बीच वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। अभी दोनों शहरों के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूरी और ट्रैफिक जाम की वजह से लोग परेशान होते हैं। लेकिन इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने पर फरीदाबाद से आने वाले वाहन दिल्ली में महारानी बाग पहुंचकर DND का इस्तेमाल करके सीधे नोएडा पहुंच पाएंगे। इसी तरह नोएडा के वाहनों को भी फरीदाबाद जाने में आसानी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited