अगले महीने खुलेगा DND-KMP एक्सप्रेसवे, Delhi-Mumbai Expressway तक पहुंचना हो जाएगा आसान

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जिसके कुछ हिस्सों को ट्रैफिक के लिए पहले ही खोल दिया गया है। इसी एक्सप्रेसवे को दिल्ली से जोड़ने वाला DND-KMP एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद सेक्शन भी लगभग तैयार हो चुका है और नवंबर में इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

DND-KMP Expressway का फरीदाबाद सेक्शन नवंबर में होगा शुरू

DND-KMP एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी। हालांकि, काम में देरी के चलते DND-KMP एक्सप्रेसवे अभी तक पूरा नहीं बन पाया है। 31 अक्टूबर 2024 की समय-सीमा में काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए अब DND-KMP एक्सप्रेसवे के एक बड़े हिस्से को अगले महीने यानी नवंबर में ट्रैफिक के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है।

NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजमेंट ने फरीदाबाद की सीमा में 148NA DND-KMP एक्सप्रेसवे पर नवंबर से ट्रैफिक खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर की सीमा के अंदर 50 किमी लंबे DND-KMP एक्सप्रेसवे का 46.5 किमी हिस्सा आता है, जिसे नवंबर में खोले जानी की तैयारी की जा रही है।

अभी इस 46.5 किमी के हिस्से पर छिटपुट काम बचा है। फिलहाल यहां सर्विस रोड पर ट्रैफिक चल रहा है। एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने, दोनों तरफ आसपास की सड़कों को जोड़ने के लिए रैंप, सफेद पट्टी, जीब्रा क्रॉसिंग आदि का काम लगभग पूरा हो चुका है। जो छिटपुट काम बचा है, उसमें फ्लाईओवर के आसपास ही कुछ कार्य बाकी है। इस पूरे स्ट्रैच में कहीं फ्लाईओवर के नीचे पौधे लगाने का काम बचा है तो कहीं पर लाइट लगाई जानी है। फरीदाबाद सेक्टर 17 स्थित पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड को सीधा करने का काम भी अभी बचा हुआ है। मीठापुर के पास कुछ काम बचा हुआ है और कुछ टेस्ट होने भी बचे हैं, जिसके बाद इस एक्सप्रेसवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

End Of Feed