Faridabad: फरीदाबाद में रेनीवेल लाइन होगी शिफ्ट, दो दिन नहीं आएगा पानी, कर लें तैयारी
Faridabad: फरीदाबाद में रेनीवेल की लाइन नंबर दो को फ्टि किया जाना है। इसकी वजह से 27 जनवरी सुबह 8 बजे से 29 जनवरी सुबह 8 बजे तक इस पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इससे दर्जनों इलाकों में रहने वाले करीब पांच लाख लोगों को 48 घंटे तक पानी नहीं मिल पाएगा।
फरीदाबाद में पानी सप्लाई दो दिन बंद
- निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाईपास के रास्ते में आ रही पाइप लाइन
- लाइन नंबर दो को अब शिफ्ट किया जाएगा सेक्टर दो की तरफ
- 27 जनवरी सुबह 8 बजे से 29 जनवरी सुबह 8 बजे तक पानी सप्लाई बंद
Faridabad: फरीदाबाद के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आगामी दो दिन लाखों लोगों को जल सकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रेनीवेल की लाइन नंबर दो बाईपास पर निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रही है। इसे अब यहां से सेक्टर-दो के सामने शिफ्ट किया जाएगा। इसकी वजह से 27 जनवरी सुबह 8 बजे से 29 जनवरी सुबह 8 बजे तक इस पाइप लाइन से संबंधित इलाकों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इससे करीब पांच लाख लोगों को 48 घंटे तक पानी नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से दो दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लें।
एफएमडीए अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए बन रहे बाईपास के नीचे रेनीवेल की 900 एमएम पाइप लाइन आ रही है। निर्माण कार्य के दौरान रेनीवेल लाइन को क्षति पहुंच सकती है। इसलिए इस लाइन को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन शिफ्ट करने से पहले सर्वे किया गया है। इस सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार की गई कि कहां-कहां पर पाइप लाइन बाईपास के नीचे आ रही है और इन्हें शिफ्ट करने में कितना समय लग सकता है।
इन इलाकों में 2 दिन तक नहीं आएगा पानीएफएमडीए अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण रेनीवेल लाइन नंबर दो से जुड़े शहर के सेक्टर-तीन, सेक्टर-सात, सेक्टर-आठ, सेक्टर-24, तिरखा कालोनी, सिही में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पानी सप्लाई नहीं होगा। इसके अलावा शिव कालोनी, भगत सिंह कालोनी, धोबी घाट, चावला कालोनी, भीकम कालोनी, मुजेसर गांव में भी दो दिनों तक पानी सप्लाई नहीं होगा। इस दौरान एफएमडीए की तरफ से वॉटर टैंक की व्यवस्था की गई है, जिससे जरूरत के हिसाब से वाटर सप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा पाइप लाइन शिफ्टिंग से जुड़ी किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9215885320 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि, शिफ्टिंग के कार्य को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। अगर इसमें देरी हुई तो लोगों को इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited