Haryana Drugs: जीजा के नक्‍शेकदम पर चल साली बनना चाहती थी ड्रग्स क्वीन, खुले राज तो पुलिस रह गई हैरान

Haryana Drugs: फरीदाबाद में गिरफ्तार की गई नशा तस्‍कर महिला से हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। यह आरोपी अपने जीजा के नशा तस्‍करी के साम्राज्‍य को संभाल रही थी। आरोपी ने अपने गिरोह के साथ कई महिलाओं को जोड़ रखा था और पूरे शहर में ड्रग्‍स सप्‍लाई को बढ़ा रही थी। यह आरोपी ड्रग्‍स क्‍वीन बनने का ख्‍वाब देख रही थी।

जीजा के नक्‍शेकदम पर चल साली बनना चाहती थी ड्रग्स क्वीन।

मुख्य बातें
फरीदाबाद पुलिस ने 9 माह में दबोची 27 महिला तस्‍करआरोपी महिला जीजा के जेल जाने के बाद संभाल रही थी गिरोहगिरोह में बेरोजगार महिलाओं को शामिल कर बढ़ा रही थी नेटवर्क

Haryana Drugs: दिल्‍ली से सटा फरीदाबाद इस समय ड्रग्‍स तस्‍करी का नया अड्डा बनता जा रहा है। इस धंधे को आगे बढ़ाने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यहां पर इस धंधे की बागडोर अब महिलाएं अपने हाथों में ले रही हैं। पुलिस ने इन ड्रग्‍स तस्‍करों पर कार्रवाई करते हुए पिछले 9 माह में 27 ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो या तो किसी ड्रग्‍स तस्‍करी गिरोह का संचालन कर रही थी या फिर ड्रग्‍स तस्‍करी गिरोह से जुड़ी थी। इनमें से एक है सेक्‍टर -22 मछली मार्केट के सबसे बड़े नशा तस्कर रहे बिजेंद्र उर्फ लाला की साली है। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने पिछले दिनों 30 वर्षीय इस शातिर महिला ड्रग्‍स तस्‍कर को 50 नशीले इंजेक्‍शन के साथ दबोचा।

संबंधित खबरें

हैरान करने वाले खुलासे हुए

संबंधित खबरें

इस आरोपी से पूछताछ में अब हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि, जीजा बिजेंद्र उर्फ लाला के जेल जाने के बाद इस महिला ने उसके ड्रग्‍स तस्‍करी के धंधे को संभाल लिया था और यह अपने इस धंधे से नए लोगों को जोड़ने के साथ तेजी से पूरे शहर में अपने जाल को फैला रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह आरोपी शहर की ड्रग्‍स क्‍वीन बनना चाहती थी। इसलिए इसने कई छोटे ड्रग्‍स स्‍मगलरों के साथ हाथ मिलाकर अपनी सप्‍लाई को शहर में बढ़ा रही थी। यह आरोपी अपने गिरोह में बेरोजगार व अनपढ़ महिलाओं को जोड़ रही थी। ये महिलाएं आसपास के एरिया में भी नशे की सप्लाई करती थी। इसके गिरोह में महिलाएं ही सबसे बड़ी ड्रग्‍स पैडलर थी। हालांकि अब यह आरोपी पुलिस के शिकंजे में है।

संबंधित खबरें
End Of Feed