Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाला वीडियो, दवाई लेते वक्त शख्स ने अचानक तोड़ा दम
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद के एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लाइव मौत की यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई। मृतक महज 23 साल का था।
घटना का सीसीटीवी आया सामने
Faridabad , Customer Heart Attack On Chemist Counter : हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है। यहां मेडिकल स्टोर में दवाई लेते वक्त एक शख्स ने दम तोड़ दिया। ये पूरी घटना 4 मिनट के अंदर हुई। एक-एक कर आपको पूरा फ्रेम दिखाते हैं। सबसे पहले एक वीडियो (Video) देखिए ये शख्स मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर पहुंचता है और दुकानदार से दवाई मांगता है। यह पूरी घटना 3 मिनट के CCTV फुटेज में कैद हो गई। गिरने से पहले यह युवक स्टोर पर खड़े-खड़े कई बैचेन दिख रहा है और अपने सीने को सहला रहा है। जैसे ही वह गिरा मेडिकल दुकान संचालक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बाद में युवक की मौत हो गई।
वीडियो हुआ वायरलफुटेज पर नजर डालने पर दिखता है कि कैसे दुकानदार उसे दवाई देता है लेकिन उसे लेने से पहले ही शख्स वहां गिर जाता है। इस दौरान दुकानदार को लगा कि वो बेहोश हुआ है लेकिन ऐसा नहीं था। उसने मेडिकल स्टोर के बाहर ही दम तोड़ दिया जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो हर कोई हैरान हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दवाई लेने गया था संजय
खबर के मुताबिक संजय नाम के युवक जिसकी उम्र 23 साल थी, वह उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला था। सजंय जब घबराहट के बाद दुकान पर गया तो उसने दवाई के दुकानदार से ORS मांगा। इस दौरान दुकानदार दूसरे ग्राहकों को दवाई देता है और फिर संजय से पैसे लेकर दवा देने लगा, तो तभी वह गिरने लगा तो दुकानदार ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह गिर गया था। इसके बाद जब वह नहीं उठा तो पुलिस को सूचित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited