Faridabad: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने सरेआम महिला से कर ली लाखों की लूट, देखते रह गए लोग
Faridabad News: फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी में दो लुटेरों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक महिला से उसके सोने के चार कंगन लूट लिए। इन आरोपियों ने अपराध का डर दिखाकर महिला से उसके कंगन उतरवा लिए और फिर उसे नकली कंगन से बदलकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिला से लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
- पीड़ित महिला बाजार से अकेले वापस आ रही थी घर
- कॉलोनी में ही पुलिसकर्मी बनकर खड़े मिले दोनों बदमाश
- आरोपियों ने अपराध का डर दिखा कर उतरवा लिए कंगन
Faridabad News: फरीदाबाद में सक्रिय चेन स्नैचरों पर बढ़ते पुलिस के दबाव से अपराध का ट्रेंड बदल गया है। अब अपराधी चेन स्नैचिंग करने की जगह पुलिसकर्मी बनकर ठगी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर की आईपी कॉलोनी से सामने आया है। यहां पर बाजार आई एक महिला को पुलिसकर्मी बनकर दो बदमाशों ने रोक लिया और फिर शहर में अधिक अपराध का हवाला देकर महिला से उसके सोने के चार कंगन उतरवाकर फरार हो गए। इन कंगनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने परिजनों की मदद से पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
सरेराह हुई ठगी और लूट के इस मामले में आईपी कॉलोनी सेक्टर- 30 की रहने वाली 58 वर्षीय कुसुम जैन ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अकेले ही एसएलएफ मॉल सामान लेने गई थी। करीब एक घंटे बाद वहां से घर लौटते समय कॉलोनी में ही सड़क किनारे बाइक लेकर दो युवक खड़े मिले। उनमें से एक युवक मेरे पास आया और बोला कि माता जी आपको सर बुला रहे हैं। महिला जब दूसरे युवक के पास गई तो उसने भी बड़े प्यार से बात करते हुए कहा हम पुलिस वाले हैं। यहां पर हम एक अपराधी को पकड़ने आए हैं।
नकली कंगन से बदल दिया सोने का कंगन
पुलिसकर्मी बने शातिर लुटेरों ने महिला से कहा कि आपने जो सोने की चूड़ियां पहनी हैं, उसे उतार दो। क्योंकि यहां पर बहुत वारदात हो रही है। यहां लुटेरे घूम रहे हैं। उसकी बात सुनकर महिला डर गई और उनके बहकावे में आकर सोने की चारों कंगन उतारकर उन्हें दे दिया। फर्जी पुलिसवालों ने अपने पास से एक कागज निकाला और उसमें कंगन को लपेटकर महिला को वापस दे दिया। महिला ने बताया कि थोडी दूर जाकर जब उसने कागज खोलकर देखा तो नकली कड़ा और चूड़ी रखी हुई थी। जिसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरी वारदात परिजनों को बताई और फिर थाने पहुंचकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को तलाश रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited