संदिग्ध हालातों में पेड़ से लटकी मिली दो छात्रों की लाश, जांच में जुटी पुलिस
Crime News: मृतक यश और युवराज सेक्टर 31 स्थित एमराल्ड स्कूल में 7वीं कक्षा से 10वीं तक एक साथ ही पढ़ते थे। हालांकि, बाद में यश के पिता ने मकान बदल लिया, जिसके बाद वह दिल्ली स्कॉलर पब्लिक स्कूल में पढ़ने लगा। वहीं युवराज का दाखिला फरीदाबाद मॉर्डन स्कूल में हो गया। इसके बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही।
संदिग्ध हालात में मिली दो छात्रों की लाश
Crime News: फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई दो छात्रों की लाश मिली है। एक साथ दो लाशें बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस बीच पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों की लाश सूरजकुंड इलाके के सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगलों से बरामद हुई है। छात्रों की पहचान 11वीं क्लास के छात्र यश और युवराज के रूप में हुई है। छात्रों की मौत के बाद दोनों के घरों में मातम पसरा हुआ है।
7वीं से 10वीं तक एक ही स्कूल में पढ़ाई
पुलिस ने बताया कि मृतक यश और युवराज सेक्टर 31 स्थित एमराल्ड स्कूल में 7वीं कक्षा से 10वीं तक एक साथ ही पढ़ते थे। हालांकि, बाद में यश के पिता ने मकान बदल लिया, जिसके बाद वह दिल्ली स्कॉलर पब्लिक स्कूल में पढ़ने लगा। वहीं युवराज का दाखिला फरीदाबाद मॉर्डन स्कूल में हो गया। इसके बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही।
दोनों घर से साथ निकले थे
परिजनों ने बताया, सोमवार को दोनों दोपहर करीब 3 बजे साथ ही घूमने निकले थे। 6 बजे युवराज की अपने बड़े भाई दक्ष से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि जल्दी ही घर आ रहा हूं और उसके बाद से लगातार फोन करने के बाद भी इन्होंने फोन नहीं उठाया। जब रात 10:00 बजे तक फोन नहीं उठा तब युवराज के पिता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस पर फोन को लगाकर फोन की लोकेशन निकलवाई और फिर सिद्धदाता आश्रम के पीछे बने जंगलों में जा पहुंची। पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों छात्रों की लाश पेड़ से लटकी हुई है जिसके बाद पुलिस ने लाश को वहां से उतरवाया और बादशाह खान अस्पताल ले आए, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक दिन पहले परेशान था युवराज
युवराज के पिता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले युवराज बहुत परेशान दिख रहा था। सोमवार में बेटा अपनी मां के सामने बहुत बुरी तरह रो रहा था, मां ने कई बार पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। उसके बाद में घूमने बाहर चला गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited