Faridabad Crime: पेड़ पर चढ़ने के विवाद में दो नाबालिगों के बीच खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर एक की हत्‍या

Faridabad Crime: फरीदाबाद के सेक्टर 3 के पेड़ पर चढ़ने के विवाद में दो नाबालिगों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दोनों नाबालिग आपस में दोस्‍त थे और साथ में ही ग्रीन बेल्‍ड के एक पार्क में खेलने आए थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और डंडे से वार करने पर एक की मौत हो गई। आरोपी किशोर को आप जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

गाजियाबाद में नाबालिग ने की नाबालिग की हत्‍या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दोनों नाबालिग दोस्‍त थे और साथ में खेलने आए थे
  • दोनों के बीच लात-घूंसे और ईंट-पत्‍थर भी जमकर चले
  • आरोपी किशोर को आज भेजा जाएगा बाल सुधार गृह


Faridabad Crime: फरीदाबाद के सेक्टर 3 के इलाके में पेड़ पर चढ़ने के विवाद में दो नाबालिगों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। 13 और 14 साल के दोनों नाबालिगों के बीच यह झगड़ा ग्रीन बेल्‍ड के पार्क में हुआ। दोनों के बीच पहले लात-घूसे चले और फिर ईंट-पत्‍थर और डंडे से वार किया गया। इस दौरान 13 साल के किशोर ने डंडा उठाकर दूसरे किशोर के सिर पर गंभीर वार किया। जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला किशोर मौके से फरार हो चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, आरोपी किशोर के परिजनों से बात हो चुकी है। उसे आज पकड़कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

पुलिस ने मृतक किशोर की पहचान कक्षा सातवीं के छात्र मोहित के तौर पर की है। यह अपने परिवार के साथ बल्‍लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी में रहता था। मृतक किशोर के पिता संजय यादव एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि, मोहित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। दो बच्‍चों के बीच इस मारपीट और एक की मौत की इस घटना से हर कोई हैरान है। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोस्‍त थे और दोनों सोमवार शाम को खेलने के लिए एक साथ ग्रीन बेल्‍ट के पार्क में आए थे।

पुलिस के लिए भी हत्या की यह दुर्लभ मामला

End Of Feed