Faridabad Crime: पेड़ पर चढ़ने के विवाद में दो नाबालिगों के बीच खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर एक की हत्या
Faridabad Crime: फरीदाबाद के सेक्टर 3 के पेड़ पर चढ़ने के विवाद में दो नाबालिगों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दोनों नाबालिग आपस में दोस्त थे और साथ में ही ग्रीन बेल्ड के एक पार्क में खेलने आए थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और डंडे से वार करने पर एक की मौत हो गई। आरोपी किशोर को आप जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।
गाजियाबाद में नाबालिग ने की नाबालिग की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- दोनों नाबालिग दोस्त थे और साथ में खेलने आए थे
- दोनों के बीच लात-घूंसे और ईंट-पत्थर भी जमकर चले
- आरोपी किशोर को आज भेजा जाएगा बाल सुधार गृह
पुलिस ने मृतक किशोर की पहचान कक्षा सातवीं के छात्र मोहित के तौर पर की है। यह अपने परिवार के साथ बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी में रहता था। मृतक किशोर के पिता संजय यादव एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि, मोहित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। दो बच्चों के बीच इस मारपीट और एक की मौत की इस घटना से हर कोई हैरान है। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोस्त थे और दोनों सोमवार शाम को खेलने के लिए एक साथ ग्रीन बेल्ट के पार्क में आए थे।
पुलिस के लिए भी हत्या की यह दुर्लभ मामला
सेक्टर आठ थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि, मोहित और आरोपी किशोर पड़ोस में रहते थे। दोनों सोमवार शाम सेक्टर तीन ग्रीन बेल्ट पार्क में खेलने आए थे। इसी दौरान एक पेड़ पर चढ़ने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। मोहित ने आरोपी किशोर को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद उसने एक डंडा उठाकर मोहित के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पार्क में मौजूद अन्य लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, लोगों के बीच झगड़ और हत्या के मामले आते रहते हैं, लेकिन दो बच्चों के बीच झगड़ा होने पर हत्या का मामला अपने आप में दुर्लभ है। आरोपी किशोर को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited