Faridabad Famous Shopping Market: फरीदाबाद के ये टॉप 5 मार्केट शॉपिंग के लिए हैं बेहद खास, बैग भरकर आएंगे घर वापस

Faridabad Famous Shopping Market: फरीदाबाद की लोकल मार्केट अपनी सस्‍ती शॉपिंग के लिए अब पूरे एनसीआर में अपनी खास पहचान बना रही हैं। इन मार्केट में आपको वर्ल्‍ड की टॉप ब्रांड से लेकर कम कीमत पर अच्‍छे सामान तक आसानी से मिल जाएंगे। यहां की कुछ मार्केट अपने सस्‍ते समान के कारण आसपास के क्षेत्र में बहुत फेमस हैं।

ओल्‍ड फरीदाबाद मार्केट का एक दृश्‍य

मुख्य बातें
  • महंगी से सस्‍ती शॉपिंग एनआईटी मार्केट बेस्‍ट
  • बल्लभगढ़ मार्केट में मिलता है फैक्‍ट्री रेट पर सामान
  • यह है ओल्ड फरीदाबाद शहर की सबसे पुरानी और बड़ी मार्केट

Faridabad Famous Shopping Market: फरीदाबाद को आद्यौगिक नगरी कहा जाता है। यहां पर सैकड़ों ऐसी इंडस्‍ट्री हैं, जहां से दूसरे देशों को एक्‍सपोर्ट-इंपोर्ट किया जाता है। इंडस्‍ट्रीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर मजदूर वर्ग से लेकर हाई पे सैलरी वाले लोग भी रहते हैं। इसका असर यहां के मार्केट में भी देखने को मिलता है। यहां पर आपको वर्ल्‍ड की टॉप ब्रांड से लेकर लोकल मार्केट में कम कीमत पर अच्‍छे सामान तक आसानी से मिल जाते हैं। आज हम आपको फरीदाबाद की पांच ऐसे मार्केट की जानकारी देने जा रहे हैं, जो सस्‍ती शॉपिंग के लिए फेमस है। अगर आप शॉपिंग के दीवाने हैं तो यहां से बैग भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

एनआईटी 1 मार्केटफरीदाबाद का एनआईटी क्षेत्र सिर्फ फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में लोकप्रिय है। यह मार्केट वैसे तो महंगी और ब्रांडेड शॉपिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर आप सस्‍ती शॉपिंग भी आसानी से कर सकते हैं। यहां पर जरूरत के सभी सामान हर क्‍वालिटी में मिल जाता है। यही कारण है कि इस मार्केट में साल के 365 दिन खचाखच भीड़ रहती है।

संबंधित खबरें

बल्लभगढ़ मार्केटफरीदाबाद का बल्लभगढ़ इलाका अब लोगों के बीच अलग पहचान बना चुका है। यदि आप खरीदारी करने के शौकीन है तो बल्लभगढ़ मार्केट आपकी जरूरत के सभी छोटे और बड़े समान की पूर्ति कर देगा। यहां पर आपको कई आइटम फैक्‍ट्री की कीमत में मिल जाएंगी। किफायती दामों में शॉपिंग के लिए बल्लभगढ़ की मार्केट परफेक्‍ट है।

संबंधित खबरें
End Of Feed