Faridabad: फरीदाबाद के पहले इंडोर स्टेडियम का इंतजार खत्‍म, इस दिन से लें खेल का मजा

Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-30 में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है। अब इसे हैंड ओवर करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसे दो सप्‍ताह में पूरा कर लिया लाएगा। इस स्‍टेडियम को 15 फरवरी को खिलाड़ियों के लिए खोल देने का लक्ष्‍य रखा गया है। जिसके बाद खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे।

फरीदाबाद का इंडोर स्‍टेडियम

मुख्य बातें
  • 24 करोड़ रुपये के बजट में वर्ष 2019 में शुरू हुआ था निर्माण
  • शहर का पहला इंडोर स्‍टेडियम 15 फरवरी से खुल सकता है
  • स्‍टेडियम में कई खेलों के कोच पहले ही हो चुके नियुक्‍त


Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-30 में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। यह स्‍टेडियम अब बनकर तैयार हो चुका है। हरियाणा खेल विभाग ने इस स्‍टेडियम के हैंड ओवर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जिसे दो हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फरीदाबाद के इस पहले इंडोर स्‍टेडियम में खिलाड़ी प्रेक्टिस कर सकेंगे। खेल विभाग ने हैंड ओवर से संबंधित सभी प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने को कहा है। खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस स्‍टेडियम को शुरू करने के लिए अभी 15 फरवरी की तारीख तय की गई है। अगर सभी कार्य तय समय पर पूरा हो गया तो इसे खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सेक्टर-30 में विश्‍वस्‍तरीय सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2019 में 24 करोड़ रुपये के बजट से शुरू किया गया था। करीब दो एकड़ में बन रहे इस स्‍टेडियम को वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक निर्माण कार्य बंद रहा। हालांकि अब यह पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि, जिला उपायुक्त ने एक जनवरी से स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद खेल विभाग की तरफ से टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी के प्रशिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, बाकि प्रशिक्षकों की ड्यूटी भी जल्‍द लगाई जाएगी।

संबंधित खबरें

स्‍टेडियम में इस साथ होंगे स्‍टेट और नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिता बता दें कि, यह इंडोर स्टेडियम कई मामलों में बेहद खास है। इसमें खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल लेवल का स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, जिम बनाया गया है। जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने बताया कि अभी तक फरीदाबाद में ये सुविधाएं नहीं थी, जिसकी वजह से इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दिल्‍ली और गुरुग्राम जैसे शहरों की तरफ रूख करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्टेडियम शुरू होने के बाद यहां पर जल्‍द ही खिलाड़ी प्रशिक्षण शुरू कर सकेंगे। इस स्‍टेडियम में इस साल स्‍टेट और नेशनल लेवल के कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed