Faridabad: फरीदाबाद में अब नहीं होगी पेयजल समस्‍या, इन कॉलोनियों में फुल प्रेशर आएगा पानी

Faridabad News: फरीदाबाद के लोगों को अगली गर्मी से पहले लो वाटर प्रेशर की समस्‍या से राहत मिल सकती है। शहर में वाटर सप्‍लाई सुधारने के लिए एफएमडीए 600 मिमी डायमीटर की पाइपलाइन को बदलकर अब 900 मिमी डायमीटर करने जा रहा है। इसकी शुरुआत सेक्टर-45 के बूस्टिंग स्टेशन से जुड़े पाइपलाइन से होगी। एफएमडीए सीईओ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं।

Faridabad News  (1)

अधिकारियों के साथ बैठक करते एफएमडीए के सीईओ

तस्वीर साभार : Times Now Digital

Faridabad News: फरीदाबाद के लोगों को अब लो प्रेशर पेयजल सप्‍लाई की समस्‍या से नहीं जूझना पड़ेगा। इस समस्‍या को खत्‍म करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने अपना एक्‍शन प्‍लान तैयार कर उस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। शहर की पेयजल सप्लाई में सुधार को लेकर एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने जिला प्रशासन के अन्‍य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्‍होंने बताया कि शहर की जो पाइप लाइन अभी 600 मिमी डायमीटर की हैं, उन्‍हें बदलकर अब 900 मिमी डायमीटर का किया जाएगा। जिससे लो प्रेशर की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।

एफएमडीए सीईओ ने कहा कि पतली पाइप होने के कारण डिमांड के अनुसार पानी का सप्‍लाई नहीं हो पाता है। जिससे घरों में पानी पर्याप्त दबाव के साथ नहीं पहुंचता और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन पाइप लाइनों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि एफएमडीए की आवश्यकता के अनुसार बाईपास के साथ सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी चौक तक पुरानी पाइपलाइन को बदलकर 900 मिली मीटर व्यास वाली पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे शहर के सेक्टर-45 के बूस्टिंग स्टेशन पर वाटर सप्‍लाई बढ़ेगी। इस स्‍टेशन से जुड़ी ग्रीनफील्ड कॉलोनी, चार्मवुड़ विलेज, सूरजकुंड रोड, गुरुकुल रोड, सेक्‍टर;45,44 और सेक्‍टर 32 के लोगों को फायदा मिलेगा।

सेक्टर-64 में प्लांट के नीचे से शिफ्ट होगी पाइप लाइनइस बैठक में सेक्टर-64 के 900 एमएम व्यास की पाइपलाइन का मुद्दा भी उठा। यह पाइपलाइन प्लाटों के नीचे से गुजर रही है, इसलिए इसको शिफ्ट करने की मांग हो रही है। एफएमडीए सीईओ ने निर्देश दिया कि पाइपलाइन को हटाने के लिए एचएसवीपी द्वारा एक वैकल्पिक अलाइनमेंट प्रस्तुत किया जाए। जिसके बाद पाइपलाइन को स्थानांतरित करने का कार्य शुरू होगा। एफएमडीए सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक माह के अंदर पूरे शहर में सर्वे कर उन सभी कॉलोनियों की एक रिपोर्ट तैयार करे। जहां पर पेयजल की समस्‍या हो। अगली गर्मी से पहले शहर के सभी हिस्‍सों से इस समस्‍या को पूरी तरह खत्‍म करने की कोशिश की जाएगी। बैठक में एफएमडीए सीईओ ने सीवर लाइन कार्य की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्‍हें बताया कि एफएमडीए द्वारा सेक्टर-33 डिस्पोजल प्वाइंट 1200 मिली मीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। वहीं, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के लिए स्मार्ट सिटी फरीदाबाद ड्रेनेज वर्क कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited