Faridabad-Gurugram Weather Forecast: आज सुहावना रहेगा मौसम, धूप और बादलों के बीच दिखेगा लुका-छिपी का खेल
Faridabad-Gurugram Weather Forecast Today, 4th March 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Faridabad Main: फरीदाबाद और गुरुग्राम में सुबह और शाम में ठंड महसूस हो रही है। आज इन शहरों में बादल और धूप की आंख मिचौली देखने को मिल सकती है।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौसम का हाल
Faridabad-Gurugram Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां मार्च की शुरुआत हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ हुई। तीन दिन तक बारिश के बाद मौसम में सोमवार को बदलाव हुआ। फरीदाबाद में सोमवार को आसमान साफ रहा और धूप भी अच्छी निकली। हालांकि बारिश और तेज हवाओं के चलते यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है, जिसके चलते सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दिन की धूप इस हल्की ठंड से राहत भी पहुंचा रही है। आइए जानतें हैं कि फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज कैसा मौसम रहने वाला है।
फरीदाबाद में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज हुआ। फरीदाबाद में आज हल्के बादल देखने को मिल सकते है। हालांकि दिन में धूप के भी दर्शन होंगे। आज यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जिसके बाद गुरुवार को आसमान साफ रहने के आसार है। इस दौरान तापमान में भी ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा।
गुरुग्राम में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम के लोगों को सोमवार को बारिश से राहत मिली। कल यहां धूप भी निकली। सोमवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज हुआ। आज यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है। गुरुग्राम में मंगलवार को धूप और बादलों के बीच लुका-छिपी देखने को मिल सकती है। आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए रह सकते हैं, हालांकि धूप के दर्शन भी आज होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited