Faridabad: फरीदाबाद निगम का बड़ा फैसला, 6300 गृहकर बकायेदारों की संपत्ति सील करने का निर्देश

Faridabad: फरीदबाद नगर निगम बड़े गृहकर बकायादारों पर कार्रवाई की योजना जैयार कर ली है। निगम एक मार्च से सभी जोन के टॉप 900 बकायादारों को नोटिस भेजकर सीलिंग की कार्रवाई करेगा। निगम द्वारा कुल 6300 बकायादारों की लिस्‍ट तैयार की गई है। निगम की तरफ से इस बार कोई रियायत नहीं मिलेगी, अब सीधे प्रॉपर्टी सील की जाएगी।

गृहकर टैक्‍स बकायादारों पर सख्‍ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सातों जोन के टॉप 900 बकायादारों पर होगी कार्रवाई
  • एक मार्च से शुरू होगा नोटिस भेजकर सीलिंग प्रक्रिया
  • निगम की तरफ से इस बार नहीं मिलेगी कोई रियायत

Faridabad: फरीदबाद नगर निगम ने अपने बड़े गृहकर बकायादारों पर कार्रवाई करने की योजना तैयार कर ली है। अब इन बकायादारों को निगम की तरफ से कोई रियायत नहीं मिलेगी, अब इनकी प्रॉपर्टी को निगम सीधे सील करेगा। इस संबंध में निगम आयुक्‍त की तरफ से निर्देश मिल चुके हैं। निगम प्रॉपर्टी सीलिंग अभियान के तहत मार्च माह में 6300 बड़े बकायादारों पर कार्रवाई करेगी। इसके लिए निगम ने अपने सातों जोन के टॉप 900 बकायादारों की लिस्‍ट तैयार की है। बता दें कि इससे पहले निगम ने जनवरी-फररवरी माह में भी सातों जोन के टॉप 100 डिफाल्टरों की सूची बनाकर कार्रवाई की है।

संबंधित खबरें

फरीदाबाद निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया ने गृहकर वसूली में सख्‍ती बरतने के लिए सातों जोन के क्षेत्रीय कराधान अधिकारियों (जेडटीओ) के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने गृहकर वसूली की समीक्षा करते हुए कम कर वसूली पर नाराजगी भी जताई। साथ ही उन्‍होंने मार्च माह में बड़े स्तर पर सख्‍त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जेडटीओ को निर्देश दिया कि अब वे अपने-अपने जोन में टॉप 900 की लिस्‍ट तैयार कर सीलिंग की कार्रवाई करें। निगम आयुक्‍त की तरफ से यह निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने बड़े बकायादारों की लिस्‍ट भी तैयार कर ली। एक मार्च से ही नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी, अगर बकायादार एक सप्‍ताह में बकाया गृहकर नहीं जमा करता तो प्रॉपर्टी को सील कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

कई बकायादारों ने सालों से नहीं जमा किया है गृहकरजेडटीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि, अभी तक सभी जोन में 100 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कई बकायादारों ने अपना बकाया गृहकर जमा करा दिया। जिन्‍होंने तय समय में गृहकर नहीं जमा कराया, उनकी प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया। अब एक बार फिर से इसी तरह का सख्‍त अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम यूएलबी पोर्टल पर मौजूद बकायेदारों की लिस्‍ट के अनुसार कार्य करता है। निगम के सातों जोन से करीब 68 करोड़ रुपये का गृहकर जमा हुआ है और 120 करोड़ का गृहकर बकाया है। इन बकायादारों में कई ऐसे संपत्ति मालिक भी जिन्‍होंने कई सालों से कर नहीं जमा किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed