Faridabad: नेशनल हाईवे YMCA फ्लाईओवर पर हादसा, CNG ऑटो में अचानक लगी आग; जानें अपडेट
फरीदाबाद नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रही एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई। हालांकि, चालक ने तुरंत इसमें सवार यात्रियों को उतारा। किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, ऑटो जलकर राख हो गई-
Faridabad: फरीदाबाद नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर पर एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई। जिससे ऑटो जलकर राख हो गया। ऑटो बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रही थी। गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नही आया। ऑटो ड्राइवर और तीन महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। लेकिन, तब तक ऑटो जलकर राख हो चुका था। पीसीआर 112 में आए पुलिसकर्मी ने बताया कि पहली बार देखने पर लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
ऑटो में अचानक लगी आग
जानकारी के मुताबिक यह नजारा फ़रीदाबाद के नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाईओवर के ऊपर का है, जहां आज दोपहर करीब तीन बजे एक सीएनजी ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फ़रीदाबाद लेकर जा रहा था। तभी अचानक से फ्लाईओवर चढ़ते ही उसमें धुआं उठने लगा और अचानक से आग निकलने लगी। ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमें बैठे तीनों सवारियां बाहर निकाला। और सभी ऑटो से दूर हट गए।
कोई जनहानि नहीं
आनन-फानन में दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, आग इतनी तेजी से बढ़ी के देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से राख हो गया। गनीमत यह रही कोई भी इसमें हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली और वह तुरंत पहुंच गए लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर नाश हो गया। उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉट सर्किट हुआ हो, जिस कारण आग लगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited