Faridabad Development: 'फॉरेन' सा नजर आएगा फरीदाबाद, 1000 करोड़ से चमकेगा शहर

Faridabad Development: यह साल फरीदाबाद की तस्‍वीर बदलने वाला साबित हो सकता है। एफएमडीए इस साल फरीदाबाद के विकास पर करीब 1036 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट में से करीब 393 करोड़ रुपये सिर्फ शहर के अंदर विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा गांवों में भी विकास कार्य किए जाएंगे।

Development in Faridabad

फरीदाबाद शहर डेवलपमेंट का मॉडल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • इस साल फरीदाबाद के विकास पर खर्च होंगे 1036 करोड़ रुपये
  • इनमें से 393 करोड़ रुपये सिर्फ शहर के विकास पर ही होंगे खर्च
  • फरीदाबाद नगर निगम में शामिल गांवों में खर्च होंगे 350 करोड़ रुपये

Faridabad Development: नए साल के साथ फरीदाबाद की तस्‍वीर भी बदलने वाली है। यह औद्योगिक शहर जल्‍द ही फॉरेन कंट्री की डेवलप सिटी की तरह नजर आएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) शहर के विकास पर करीब 1036 करोड़ रुपये खर्च करने वाला है। इस बजट में से करीब 450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है, वहीं 586 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का टेंडर जल्‍द ही छोड़ा जाएगा। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, योजनाओं पर खर्च होने वाले बजट की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पहले ही मिल चुकी है। एफएमडीए के अधिकारी अब विकास कार्य योजना बनाने में जुटे हैं।

एफएमडीए अधिकारियों ने बताया कि, विकास योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों की खराब पड़ी सड़कों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विकास परियोजनाओं के लिए मुख्‍यमंत्री की तरफ से जो बजट मिला है। उसमें से फरीदाबाद शहर के अंदर 393 करोड़, बल्लभगढ़ 164.71 करोड़, तिगांव में विकास कार्यों पर 55 करोड़, पृथला विधानसभा में 36 करोड़ और बड़खल एरिया में 185 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन जगहों पर कुछ विकास कार्य दिसंबर माह में शुरू हो चुके हैं।

नए और पुराने फरीदाबाद को जोड़ेंगे 3 नए अंडरपासएफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, इस साल नए और पुराने फरीदाबाद को जोड़ने के लिए 3 नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसकी डीपीआर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा चुकी है। यह अंडरपास नेशनल हाईवे, रेलवे लाइन और मेट्रो के नीचे बनाए जाएंगे। इनके बन जाने के बाद फरीदाबाद शहर के अंदर कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके अलावा बीते साल फरीदाबाद नगर निगम में शामिल हुए 24 गांवों में भी एफएमडीए इसी साल से विकास कार्य शुरू करेगा। इन गांवों में विकास पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एफएमडीए ने अपने विकास कार्यों में भ्रष्‍टाचार रोकने के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) भी नियुक्‍त किया है। यह पीएमसी सभी परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया से लेकर पूरा होने तक समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। पीएमसी द्वारा विकास कार्य को अप्रूवल मिलने के बाद ही कार्य से संबंधित ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, पीएमसी विकास कार्य की जांच करने के अलावा फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करना, डीपीआर और टेंडर के लिए कागजात तैयार करने में भी मदद करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited