Faridabad News: नाबालिग से रेप कर किया गर्भवती, गिरफ्तार आरोपी है तीन बच्‍चों का बाप

Faridabad News: नाबालिग को डरा धमका कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने नाबालिग के साथ 6 माह पहले रेप किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई। पेट में दर्द होने के बाद परिजन पीड़ित को लेकर अस्‍पताल पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रेप का आरोपी शादीशुदा और तीन बच्‍चों का बाप
  • आरोपी ने नाबालिग को डरा धमका कर किया था रेप
  • पेट में दर्द होने के बाद पीड़िता पहुंची अस्‍पताल तो हुआ खुलासा

Faridabad News: फरीदाबाद में नाबालिग से रेप कर गर्भवती करने का बड़ा मामला सामने आया है। दुष्‍कर्म के इस मामले में क्राइम ब्रांच 65 व महिला थाना एनआईटी की टीम ने संयुक्‍त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना एनआईटी प्रभारी माया ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी का नाम साजिद है। आरोपी की उम्र करीब 30 वर्ष है और यह शादीशुदा होने के साथ 3 बच्‍चों का बाप भी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस मामले में पुख्‍ता सबूत जुटाने में लगी है।

संबंधित खबरें

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में सोमवार को महिला थाना एनआईटी में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया था। जिसके बाद महिला थाना और क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने संयुक्‍त रूप से आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की तलाश के दौरान ही उसके शहर के अंदर ही एक परिचित के घर में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को घर के अंदर से ही दबोच लिया।

संबंधित खबरें

आरोपी ने 6 माह पहले किया था नाबालिग से दुष्‍कर्मपुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी वेल्डिंग का काम करता है। आरोपी ने पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ करीब 6 महीने पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। कुछ दिनों पहले जब लड़की के पेट में दर्द होने लगा तो परिजन उसका चेकअप कराने के लिए अस्‍पताल लेकर पहुंचे। जहां पर जांच के बाद पता चला कि, वह गर्भवती है। जिसके बाद परिजनों ने जब पीड़िता से इसके बारे में पूछता तो उसने दुष्कर्म की वारदात के बारे में बताया। पीड़िता ने बताया कि, आरोपी ने उसे डरा धमका कर उसके बाद भी रेप करने की कोशिश की थी। आरोपी के डर के कारण उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ कर पुख्‍ता सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है

संबंधित खबरें
End Of Feed