Faridabad News: बुआ की लड़की से दोस्त का प्रेम प्रसंग नहीं आया पसंद, सुपारी देकर करा दी हत्या
Faridabad News: फरीदाबाद पुलिस ने बिहार में हुए अपहरण और हत्या के एक बड़े मामले को सुलझाया है। मूलरूप से बिहार का रहने वाला युवक फरीदाबाद में रहता था और वह अपने घर बिहार गया था। उसी दौरान फरीदाबाद से बिहार जाकर उसके दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि की तलाश की जा रही है।
फरीदाबाद में बुआ की लड़की से प्रेम संबंध पर दोस्त की हत्या।
मुख्य बातें
मृतक, हत्यारोपी और सुपारी देने वाले आपस में थे दोस्त
बुआ की बेटी से मृतक का था प्रेम प्रसंग, इसलिए कराई हत्या
हत्या करने वाला गिरफ्तार, बाकि आरोपियों की हो रही तलाश
बुआ की बेटी से मृतक का था प्रेम प्रसंग, इसलिए कराई हत्या
हत्या करने वाला गिरफ्तार, बाकि आरोपियों की हो रही तलाश
Faridabad News: बिहार के रहने वाले एक युवक की अपहरण और हत्या के मामले को फरीदाबाद पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की बीते 30 अगस्त को बिहार में अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। 20 वर्षीय मृतक विवेक मूलता बिहार का रहने वाला था और फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंपा है।संबंधित खबरें
पुलिस के अनुसार, मृतक विवेक अगस्त माह में बिहार जिला दरभंगा अपने गांव अरंगा गया था, वहां से 30 अगस्त को उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन युवक का शव समस्तीपुर में थाना मुफसील इलाके में नदी में पुलिस को मिला था। जिसके बाद से मामला दर्ज कर बिहार पुलिस जांच कर रही थी। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि, बिहार पुलिस ने इस मामले में मदद मांगी थी। मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश को सौंपी गई। जांच के दौरान शक के आधार पर मृतक विवेक के दोस्त को फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। संबंधित खबरें
50 हजार रुपये की सुपारी देकर दोस्त ने दोस्त से करा दी हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी गुरप्रीत ने बताया कि वह, विवेक और रविंदर फरीदाबाद में राहुल नाम के एक व्यक्ति की वर्कशॉप में काम करते थे। रविंदर की बुआ की लड़की का विवेक के साथ प्रेम प्रसंग था। यह बात रविंदर को पसंद नहीं आ रही थी। इसलिए उसने विवेक को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसमें राहुल से मदद मांगी। राहुल ने 50 हजार रुपये देकर गुरप्रीत को यह काम सौंपा। इस दौरान विवेक अपने घर बिहार गया था। इसलिए गुरप्रीत यहां से राहुल के भाई को साथ लेकर बिहार में विवेक के घर पहुंचा। वहां पर दोनों ने विवके को कार में बैठाकर अपने साथ ले गए और रास्ते में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव को नदी किनारे फेंक दोनों वहां से वापस फरीदाबाद लौट आए। आरोपी गुरप्रीत को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई है। साथ ही कुछ टीमें अब बाकि आरोपियों के तलाश में जुटी हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited