फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों का हमला, चौकीदार को बंधक बना लाखों की लूट

Faridabad News: फरीदाबाद के सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों ने एक फैक्‍ट्री से करीब तीन टन पीतल लूट लिया। ऑटो से आए बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर पीतल को ऑटो में लोड किया और फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात फैक्‍ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चौकीदार को बंधक बनाकर फैक्‍ट्री में लाखों के पीतल की लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • फैक्‍ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की पूरी वारदात
  • चौकरीदार रात भर पड़ा रहा बंधा हुआ, सुबह लोगों ने कराया बंधन मुक्‍त

Faridabad: फरीदाबाद के सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां पर एक फैक्‍ट्री में बीती रात ऑटो सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपित फैक्‍ट्री की सुरक्षा में तैनात चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर फैक्ट्री से करीब 17 लाख रुपये कीमत का पीतल लूटकर ले गए। चौकीदार को सुबह दूसरी फैक्‍ट्री के चौकीदारों ने बंधन मुक्‍त कराया। जिसके बाद घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। जिसके बाद लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। लूट की यह वारदात फैक्‍ट्री में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

लूट के इस मामले में सेक्टर-55 के रहने वाले फैक्‍ट्री मालिक गजे सिंह द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। उन्‍होंने पुलिस को बताया कि, सरूरपुर क्षेत्र में उनकी पीतल का सामान बनाने की फैक्ट्री है। उन्‍होंने पुलिस को बताया कि, शाम को काम खत्‍म हो जाने के बाद सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। फैक्‍ट्री में सिर्फ चौकीदार मौजूद था। देर रात को तीन बदमाश ऑटो में सवार होकर फैक्ट्री पहुंचे। इसके बाद दीवार फांदकर फैक्ट्री के अंदर घुसे और चौकीदार को काबू कर उसके हाथ-पैर बांध दिए।

बदमाश ऑटो में लोड कर ले गए तीन टन पीतल

End Of Feed