Faridabad: फरीदाबाद में मिल सकती है बड़ी सौगात, बनेगा देश का दूसरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मिला अप्रूवल
Faridabad: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां के ईएसआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को अब ईएसआई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तौर पर डेवलप किया जा सकता है। यह देश का दूसरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा। इससे पहले सिर्फ हैदराबाद में ही ईएसआई का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मौजूद है। इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
फरीदाबाद ईएसआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
- ईएसआई मेडिकल कॉलेज में बनेगा यह अस्पताल
- ईएसआई कॉरपोरेशन मुख्यालय से मिली मंजूरी
- उत्तर भारत के सभी कार्ड धारकों को मिलेगा फायदा
फरीदाबाद ईएसआई मेडिकल कॉलेज के डॉ. असीम दास ने बताया कि, मौजूदा समय में किसी कार्डधारक मरीज को जब सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की जरूरत पड़ती है तो उसे ईएसआई कॉरपोरेशन के पैनल के निजी अस्पतालों में भेजा जाता है। अभी देश का एकमात्र ईएसआई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैदराबाद में स्थित है। हालांकि उसका फायदा सिर्फ दक्षिण भारत के लोगों को ही मिल पाता है। उत्तर भारत में रहने वाले ईएसआई कार्ड धारक इस सुविधा से अभी तक वंचित हैं। अब फरीदाबाद में ईएसआई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने से इसका फायदा हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्य के कार्ड धारकों को भी मिलेगा।
संबंधित खबरें
मेडिकल कॉलेज की पांच एकड़ जमीन में होगा इसका निर्माण
ईएसआई अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज परिसर में ही अभी करीब पांच एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जगह पर ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल डेवलप किया जा सकता है। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी श्रेणी की कई सेवाएं पहले से ही कार्ड धारकों को मिल रही है। यहां पर नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग होने के साथ डायलिसिस की सुविधा भी पहले से है। जल्द ही यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट, ओपन हार्ट सर्जरी और कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू होने वाली है। ऐसे में इस मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने में ज्यादा बजट भी नहीं खर्च करना पड़ेगा। इस अस्पताल को जल्द ही कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी मशीन भी स्थापित की जाने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gurugram: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ऐसे लगाते थे चूना
Mumbai Boat Accident: मुंबई नाव हादसे में लापता शख्स की मिली डेडबॉडी, मृतकों की संख्या पहुंची 14
दिल्ली में पटाखों पर ‘पूर्ण प्रतिबंध', मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री और जलाने पर होगी कार्रवाई
MP में जन विश्वास विधेयक पेश, जनता-सरकार के बीच बनेगा भरोसे का पुल; निवेश-रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी के बाहर धमाका, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited