Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, दबोचा गया कुख्यात और वांटेड चोर, एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
Faridabad: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने फरीदाबाद के कुख्यात वाहन चोर को दबोच लिया है। इस शातिर अपराधी से पूछताछ में दर्जनभर मामलों का खुलासा कर पुलिस ने 10 चोरी की बाइक भी बरामद की है। यह आरोपी पहले रिक्शा चलाने का कार्य करता था, लेकिन अब यह कुख्यात वाहन चोर बन चुका है। आरोपी पर करीब दो दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
फरीदाबाद का कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से बरामद की 10 बाइक
- इस आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिनों में ही की कई चोरी
- आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं दो दर्जन मुकदमें, कई बार गया जेल
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से सूचना मिली की यह आरोपी गांव फहतेपुर के एरिया में एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकेबंदी कर इसे दबोच लिया। इस आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने 10 वाहन चोरी की वारदातों को भी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, इस आरोपी ने पूछताछ में शहर के बल्लभगढ़ और एनआईटी के 2-2 चोरी, थाना खेडीपुल, सेक्टर-17, एसजीएम नगर, आदर्श नगर, ओल्ड फरीदाबाद और मुजेसर में 1-1 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने के साथ आरोपी की निशानदेही पर 10 बाइक भी बरामद की गई है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं करीब दो दर्जन मुकदमें
फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, इस आरोपी पर पहले से ही करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी पर बीते वर्ष 2022 में वाहन चोरी के 7 मामले, वर्ष 2021 में 2 मामले और वर्ष 2019 में वाहन चोरी के 3 मामले दर्ज हुए थे। इससे पहले भी आरोपी पर फरीदाबाद में वाहन चोरी के 6 मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में आरोपी जेल भी जा चुका है। यह आरोपी बीते दिनों राजस्थान के कामा की जेल से जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस आरोपी पर कामा में भी शराब तस्करी, चोरी, अवैध हथियार और लड़ाई-झगड़े के 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited