Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, दबोचा गया कुख्‍यात और वांटेड चोर, एक दर्जन से ज्‍यादा मामले दर्ज

Faridabad: क्राइम ब्रांच सेक्‍टर-56 की टीम ने फरीदाबाद के कुख्‍यात वाहन चोर को दबोच लिया है। इस शातिर अपराधी से पूछताछ में दर्जनभर मामलों का खुलासा कर पुलिस ने 10 चोरी की बाइक भी बरामद की है। यह आरोपी पहले रिक्‍शा चलाने का कार्य करता था, लेकिन अब यह कुख्‍यात वाहन चोर बन चुका है। आरोपी पर करीब दो दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

फरीदाबाद का कुख्‍यात वाहन चोर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से बरामद की 10 बाइक
  • इस आरोपी ने जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिनों में ही की कई चोरी
  • आरोपी पर पहले से ही दर्ज हैं दो दर्जन मुकदमें, कई बार गया जेल


Faridabad: फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम डीसीपी मुकेश मल्होत्रा के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने जिले के कुख्‍यात और शातिर वाहन चोर को दबोच लिया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने इस वांटेड वाहन चोर को शहर के एक इलाके से गुप्‍त सूचना के आधार पर दबोचा। यह जानकारी देते हुए फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार शातिर अपराधी का नाम सपात है। यह आरोपी मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव बिराल का रहने वाला है, लेकिन यह बीते कई सालों से फरीदाबाद में रहता है। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी करीब 10 वर्ष पहले फरीदाबाद में रिक्शा चलाने का कार्य करता था, लेकिन अब यह फरीदाबाद का कुख्‍यात वाहन चोर बन चुका है।

संबंधित खबरें

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से सूचना मिली की यह आरोपी गांव फहतेपुर के एरिया में एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकेबंदी कर इसे दबोच लिया। इस आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने 10 वाहन चोरी की वारदातों को भी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, इस आरोपी ने पूछताछ में शहर के बल्लभगढ़ और एनआईटी के 2-2 चोरी, थाना खेडीपुल, सेक्टर-17, एसजीएम नगर, आदर्श नगर, ओल्ड फरीदाबाद और मुजेसर में 1-1 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने के साथ आरोपी की निशानदेही पर 10 बाइक भी बरामद की गई है।

संबंधित खबरें

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं करीब दो दर्जन मुकदमें

संबंधित खबरें
End Of Feed