Faridabad: लापता कारोबारी की निर्मम हत्या कर शव को जलाया, खेत में मिला अधजला शव

Faridabad: आईएमटी क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्‍या कर शव को जलाने का बड़ा मामला सामने आया है। मृतक रविवार शाम से ही लापता था। सोमवार को उसका शव खेत के बीच अधजली हालत में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में अभी तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

फरीदाबाद में हत्‍या के बाद शव को जलाने की कोशिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)



मुख्य बातें
  • मृतक कारोबारी रविवार शाम से ही था गायब
  • सोमवार को परिजनों ने दी गुमशुदी की शिकायत
  • हत्‍या के बाद की गई शव को जलाने की कोशिश

Faridabad: फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्‍या कर शव जलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतक बीते रविवार से लापता था। पुलिस ने सोमवार को कारोबारी का शव कौराली से जुन्हेड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क किनारे अधजी हालत में बरामद किया। शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस ने मृतक की पहचान कौराली गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रविंद्र कुमार के तौर पर की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है, इस मामले में मृतक रविंद्र के बेटे राहुल ने तिगांव थाना में शिकायत दी थी कि, उनके पिता रविंद्र आईएमटी क्षेत्र में दुकान करते थे। रविवार सुबह वह दुकान पर गए, लेकिन जब रात को देर रात वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। हालांकि मृतक का पता नहीं चल पाया, जिसके बाद सोमवार सुबह थाने पहुंचकर पिता के लापता होने की शिकायत दी। पुलिस ने भी रविंद्र की तलाश शुरू की। कुछ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि, जुन्हैड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed