Faridabad: फरीदाबाद की सड़कों से हटेंगे डीजल ऑटो रिक्शा, 1 जनवरी से सिर्फ इन ऑटो का होगा पंजीकरण

Faridabad: फरीदबाद में 1 जनवरी 2023 से डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्‍शा का पंजीकरण पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही 31 दिसंबर 2024 तक इन डीजल ऑटो को सड़कों से पूरी तरह हटा दिया जाएगा। यह फैसला बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लिया गया। इस संबंध में फरीदाबाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

प्रदूषण की वजह से सुबह के समय सड़क पर छाई धुंध

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में 1 जनवरी 2023 से नहीं होगा डीजल ऑटो का पंजीकरण
  • 31 दिसंबर 2024 से सड़क पर डीजल ऑटो का चलाना भी होगा बैन
  • दिल्‍ली-एनसीआर को प्रदूषण मुक्‍त बनाने के लिए लगाया गया यह बैन

Faridabad: दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फैलाने के बड़े कारणों में से एक माने जाने वाले डीजल ऑटो रिक्शा को फरीदाबाद की सड़कों से अब पूरी तरह हटाया जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारी शुरू हो गई है। अगले साल यानी 1 जनवरी 2023 से फरीदाबाद में डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्‍शा का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। अब इस जिले में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो का ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकृत होगा। यह पूरी प्रक्रिया क्रमवार शुरू की जाएगी। पंजीकरण बंद होने के बाद 31 दिसंबर 2024 तक डीजल ऑटो को सड़कों पर चलाना भी पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, दिल्‍ली की सड़कों पर पहले से ही डीजल ऑटो रिक्शा को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्‍ली से सटे एनसीआर में आने वाले बाकि जिलों में इन डीजल ऑटो को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आयोग का लक्ष्य है कि, 1 जनवरी 2027 तक एनसीआर में आने वाले सभी जिलों की सड़कों पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलें। इस संबंध में आयोग के सदस्य सचिव अरविंद नोटियाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद है शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed