Faridabad: फरीदाबाद के 2 लाख से अधिक लोगों की खत्‍म होगी पेयजल किल्लत, इस बूस्टर से जुड़ेंगे कई सेक्टर

Faridabad: बल्लभगढ़ क्षेत्र में सेक्‍टर-25 बूस्‍टर से जुड़ें सेक्‍टरों और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इस बूस्‍टर से सेक्टर-22-23 और सेक्टर- 52 को अलग कर अब मछली मार्केट बूस्‍टर से जोड़ा जाएगा। यह कार्य रविवार को शुरू भी कर दिया गया। जल्‍द ही करीब दो लाख लोगों को पेयजल किल्‍लत से राहत मिलेगी।

Faridabad News  (2)

फरीदाबाद के कॉलोनियों में पेयजल किल्‍लत होगी दूर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सेक्टर-22-23 और सेक्टर- 52 जुडेंगे मछली मार्केट बूस्‍टर से
  • रविवार से लाइन डालने का कार्य हुआ शुरू
  • एक माह के बाद दूर हो जाएगी पेयजल किल्‍लत

Faridabad: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां के तीन सेक्टरों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को इस गर्मी पेयजल संकट नहीं सताएगा। क्‍योंकि ये सेक्‍टर अब नए बूस्‍टर स्‍टेशन से जुड़ने जा रहे हैं। फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर-22-23 और सेक्टर- 52 अभी तक सेक्टर-25 बूस्टर की 24 इंच लाइन से जुड़े हुए थे। इस बूस्टर स्‍टेशन से इन सेक्‍टरों के अलावा सेक्टर-55 जीवन नगर, गौछी, संजय कॉलोनी और प्रतापगढ़ में भी पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसकी वजह से यह बूस्‍टर काफी लोड पर चलता था। जिसका खामियाजा इन सभी कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को भुगतना पड़ता था।

बूस्‍टर के ओवरडोज होने की वजह से इन जगहों पर आए दिन पानी की किल्‍लत होती थी। सबसे ज्‍यादा समस्‍या गर्मी के सीजन में होता है। जिसको लेकर लोग कई बार सड़क भी जाम कर देते थे। ठंड का सीजन होने के बाद भी यहां पर पिछले दो माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। सेक्‍टरों में पानी दिन में सिर्फ एक से आधे घंटे ही सप्‍लाई होता है। ऐसे में लोग टैंकरों से खरीदकर पानी पीने के मजबूर हैं। हालांकि अब इस समस्‍या से इन सभी कॉलोनियों को राहत मिलेगी।

एक माह में पूरा किया जाएगा कार्यइन तीन सेक्‍टरों को सेक्‍टर 25 से अलग कर मछली मार्केट बूस्टर से जुड़ने की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इस कार्य को एक माह में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। मार्च तक लोगों की पेयजल किल्‍लत दूर हो जाएगी। निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने बताया कि, अभी तक सेक्टर-22, 23 और सेक्टर-52 में सेक्टर-25 बूस्टर से पानी की सप्लाई की जा रही थी। ऐसे में पानी का बहुत ज्‍यादा लोड होने के कारण इन सेक्‍टरों और कॉलोनियों में पेयजल किल्‍लत लगातार बनी हुई थी। जिसके कारण तीन सेक्‍टरों को इस बूस्‍टर से अलग कर मछली मार्केट से जोड़ा जा रहा है। जल्‍द ही इन तीनों सेक्‍टरों के अलावा इस बूस्‍टर से जुड़ी दूसरी कॉलोनियों में भी पेयजल किल्‍लत दूर होगी। इस गर्मी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited