Faridabad: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, पौने 3 साल बाद जिला हुआ कोरोना मुक्त, जानें अब तक मौतें

Faridabad: फरीदाबाद के लिए बड़ी उपलब्धि और खुशखबरी है। करीब दो साल और नौ माह बाद फरीदाबाद जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्‍त हो चुका है। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में अब एक भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है। पिछले एक सप्‍ताह में कोई नया केस नहीं आया और आखरी मरीज भी शुक्रवार को पूरी तरह स्‍वस्‍थ्‍य हो गया।

फरीदाबाद जिला हुआ कोरोना मुक्‍त

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में अब तक आ चुके 99,902 केस, 716 की मौत
  • स्पेन से लौटी महिला थी फरीदाबाद में कोरोना का पहली मरीज
  • बीते एक सप्‍ताह से फरीदाबाद में नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस

Faridabad: फरीदाबाद के लिए बड़ी खुशखबरी है। फरीदाबाद जिले को कोरोना मुक्‍त घोषित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के साथ करीब दो साल नौ महीने की फाइट के बाद फरीदाबाद ने यह उपलब्धि हासिल की है। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि, जिले में अब एक भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है। पिछले एक सप्‍ताह की जांच में सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। साथ ही जो एक्टिव केस थे, वे भी अब नेगेटिव हो गए। जिसके बाद जिले को कोरोना संक्रमण मुक्‍त घोषित कर दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार से फरीदाबाद हरियाणा के कोरोना मुक्‍त जिलों में शामिल हो गया।

संबंधित खबरें

बता दें कि, मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से फरीदाबाद ने बहुत उतार चढ़ाव देखे। लाकडाउन के समय लाखों प्रवासी मजदूरों का पलायन हो या फिर अस्‍पतालों में इलाज के लिए धक्‍के खाते मरीजों की लंबी लाइन। यहां के लोगों ने बहुत कुछ झेला और हर परिस्थित का मजबूती से सामना किया। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद में अब तक कोरोना के 99,902 केस मिले। इसमें से 716 लोगों की मौत हो गई। इन मरीजों में से 99,188 लोगों ने रिकवर किया। फरीदाबाद में कोरोना से मृत्‍यु दर 0.7% रहा है।

संबंधित खबरें

फरीदाबाद में 20 मार्च वर्ष 2020 को आया था पहला केसफरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि, शुक्रवार तक जिले में कोरोना का एक मरीज था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई। बीते एक सप्‍ताह से जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। शनिवार को भी 30 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया गया था। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, फरीदाबाद में कोरोना का पहला मरीज 20 मार्च वर्ष 2020 को आया था। यह मरीज एक महिला थी जो स्पेन से लौटी थी। जब उनकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया था और वो कुछ ही दिनों में स्‍वस्‍थ्‍य हो गई। हालांकि कोरोना का पहला मामला सामने आते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। उसके बाद से कोरोना के केस लगातार बढ़ते गए। इस संक्रमण से जिले को अब निजात मिली है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वे पहले की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। ताकि इस खतरनाक संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed