Faridabad: डेढ़ लाख रुपये की सुपारी लेकर दो बदमाश जा रहे थे हत्या करने, ऐसे खुली पोल

Faridabad: फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो बदमाशों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्‍या की एक बड़ी वारदात को टाल दिया। फरीदाबाद के एक व्‍यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्‍या करने के लिए दिल्‍ली के दो बदमाशों को सुपारी दे रखी थी।

पड़ोसी की हत्‍या के लिए दी थी डेढ़ लाख रुपए की सुपारी (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. पड़ोसी की हत्‍या के लिए दी थी डेढ़ लाख रुपए की सुपारी
  2. बदमाशों ने कर ली थी रेकी, वारदात से पहले पुलिस ने दबोचा
  3. दोनों बदमाशों पर दिल्‍ली में हत्‍या व लड़ाई-झगड़े के कई केस

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया है। ये सुपारी किलर एक युवक की हत्‍या करने जा रहे थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस टीम ने इन्‍हें पल्‍ला एरिया से दबोच लिया। इन आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने हत्‍या की सुपारी देने वाले चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी करने वाले क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्‍ली के संगम विहार निवासी नदीम, शाह आलम, पलवल निवासी दिनेश और फरीदाबाद निवासी सचिन के रूप में हुई है। आरोपी सचिन ने हत्‍या की यह सुपारी डेढ़ लाख रुपये में दी थी। चारों आरोपियों से पूछताछ कर पूरी जानकारी हासिल की जा रही है।

संबंधित खबरें

क्राइम ब्रांच इंस्‍पेक्‍टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम पल्ला थाना एरिया में गश्त कर रही थी, इस दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध हथियार लेकर यहां किसी युवक की हत्‍या करने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी नदीम दिनेश तथा शाह अलम को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किया। इन आरोपियों से पूछताछ कर बाकि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित खबरें

मारपीट का बदला लेने के लिए अपने पड़ोसी की कराना चाहता था हत्‍या आरोपी नदीम दिनेश तथा शाह आलम ने पूछताछ में बताया कि उसे सचिन ने पल्ला एरिया के रहने वाले एक युवक की हत्‍या के लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी थी। आरोपियों ने बताया कि उन्‍होंने युवक की रेकी भी कर ली थी और हत्‍या के लिए सही मौके के इंतजार में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों पर दिल्‍ली में हत्या तथा लड़ाई झगड़े के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी नदीम कुछ दिन पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आया था। वहीं, आरोपी सचिन ने बताया कि उसका पड़ोस के एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। उस युवक ने आरोपी को पीट दिया था, इसका बदला देने के लिए ही उसने अपने रिश्‍तेदार दिनेश की मदद से आरोपियों को हत्‍या की सुपारी दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed