Faridabad: केजीपी तक पहुंचना अब हो जाएगा आसान, शुरू हुआ फोर लेन सड़क का निर्माण, जानें डिटेल
Faridabad: फरीदाबाद से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पहुंचना जल्द ही आसान हो जाएगा। क्योंकि फरीदाबाद पुल एवं सड़क निर्माण विकास निगम चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह सड़क 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 62 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू
- मार्च 2024 तक बनकर तैयार होगी यह फोर लेन सड़क
- 12 किलोमीटर लंबी सड़क 62 करोड़ की लागत से होगी तैयार
- अभी केजीपी तक आने के लिए करना पड़ता है लंबा संर्घष
Faridabad: फरीदाबाद से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पहुंचना अब और भी आसान हो जाएगा। क्योंकि बल्लभगढ़ के चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क का निर्माण केजीपी की तरफ से शुरू हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा और यह मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। हालांकि, अभी कुछ पेड़ सड़क के निर्माण में बाधा बने हुए हैं, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि वन विभाग की तरफ से जल्द ही सहमति मिल जाएगी, जिसके बाद इन पेड़ों को हटा दिया जाएगा। बता दें कि, यह सड़क 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 62 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
बता दें कि, केजीपी से अभी पूरी तरह से सिर्फ आधे फरीदाबाद ही जुड़ पाया है। बल्लभगढ़ और आपसास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केजीपी पर आने के लिए करीब 20 किमी का लंबा चक्कर काटकर आना पड़ता है। इससे धन और समय दोनों की बर्बादी होती है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए चंदावली से केजीपी तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि, इस सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा, लेकिन कुछ पेड़ व बिजली के खंभे सड़क के निर्माण में रुकावट पैदा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि, इन रूकावटों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। सड़क का निर्माण जैसे-जैसे होता रहेगा, उसके अनुसार, रास्ते में आने वाले पेड़ व खंभों को हट दिया जाएंगे।
केजीपी तक पहुंचना होता है मुश्किल भरा सफर
बता दें कि, अभी मौजपुर टोल तक जाने के लिए जिले में एक मात्र मोहना रोड है। यह सड़क मात्र दो लेन की है। मोहना रोड पर चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली जैसे बड़े गांव और कस्बे पड़ते हैं। फरीदाबाद औद्योगिक नगरी, जिसकी वजह से रोजाना हजारों वाहनों को या तो मोहना मार्ग से जाम में फंसकर केजीपी पर आवाजाही करनी पड़ती है या फिर लंबा चक्कर काटकर केजीपी तक आना पड़ता है। मोहना मार्ग पर रोजाना कई घंटे का जाम लगता है। वाहनों की संख्या को देखते हुए सरकार ने मोहना मार्ग को चार लेन बनाने की योजना बनाई थी। फरीदाबाद पुल एवं सड़क निर्माण विकास निगम के उपमहाप्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि, सड़क का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। यह मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited