Faridabad: केजीपी तक पहुंचना अब हो जाएगा आसान, शुरू हुआ फोर लेन सड़क का निर्माण, जानें डिटेल

Faridabad: फरीदाबाद से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पहुंचना जल्‍द ही आसान हो जाएगा। क्‍योंकि फरीदाबाद पुल एवं सड़क निर्माण विकास निगम चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। यह सड़क 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 62 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू

मुख्य बातें
  • मार्च 2024 तक बनकर तैयार होगी यह फोर लेन सड़क
  • 12 किलोमीटर लंबी सड़क 62 करोड़ की लागत से होगी तैयार
  • अभी केजीपी तक आने के लिए करना पड़ता है लंबा संर्घष

Faridabad: फरीदाबाद से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पहुंचना अब और भी आसान हो जाएगा। क्‍योंकि बल्लभगढ़ के चंदावली से केजीपी एक्सप्रेसवे तक चार लेन रोड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क का निर्माण केजीपी की तरफ से शुरू हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा और यह मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। हालांकि, अभी कुछ पेड़ सड़क के निर्माण में बाधा बने हुए हैं, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि वन विभाग की तरफ से जल्‍द ही सहमति मिल जाएगी, जिसके बाद इन पेड़ों को हटा दिया जाएगा। बता दें कि, यह सड़क 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 62 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

बता दें कि, केजीपी से अभी पूरी तरह से सिर्फ आधे फरीदाबाद ही जुड़ पाया है। बल्लभगढ़ और आपसास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केजीपी पर आने के लिए करीब 20 किमी का लंबा चक्‍कर काटकर आना पड़ता है। इससे धन और समय दोनों की बर्बादी होती है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए चंदावली से केजीपी तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि, इस सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा, लेकिन कुछ पेड़ व बिजली के खंभे सड़क के निर्माण में रुकावट पैदा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि, इन रूकावटों को जल्‍द ही दूर कर लिया जाएगा। सड़क का निर्माण जैसे-जैसे होता रहेगा, उसके अनुसार, रास्‍ते में आने वाले पेड़ व खंभों को हट दिया जाएंगे।

केजीपी तक पहुंचना होता है मुश्‍किल भरा सफर

End Of Feed