Faridabad: यह गिरोह अंगूठे का क्लोन बनाकर करता था लाखों की ठगी, एक को दबोचा तो हुआ पर्दाफाश

Faridabad: अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से पैसा निकालने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह फरीदाबाद और पलवल में ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है। जांच में पता चला है कि, इस गिरोह में कई सदस्‍य हैं। जो इस समय सभी फरार बताए जा रहे।

साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने एक महिला के खाते से निकाले थे 2.09 लाख रुपये
  • यह गिरोह फरीदाबाद और पलवल में करता था साइबर ठगी
  • अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से निकालते थे पैसा

Faridabad: फरीदाबाद और पलवल में ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के सदस्‍य लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से पैसे निकाल लेते थे। यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरोह के एक सदस्‍य ने हाल ही में इसी तरह एक महिला के खाते से 2.09 लाख रुपये निकाल लिए। जिसके बाद जांच में जुटी क्राइम टीम ने जब एक आरोपी को दबोचा तो पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। हालांकि गिरोह के बाकि सदस्‍य अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी है।

संबंधित खबरें

पलवल के दुधौला की रहने वाली सुनीता नामक एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह बीते 2 नवंबर को ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गई थी। वहां पर पता चला कि, अगस्त माह में उसके खाते से 2 लाख 9 हजार 140 रुपये किसी ने निकाल लिए। महिला ने बताया कि, न तो मैं एटीएम यूज करती हूं और न ही मेरे पास मोबाइल है। जिसकी वजह से पैसे की निकासी के बारे में पता नहीं चल पाया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

संबंधित खबरें

पूछताछ में आरोपी ने खोले कई राजइस जांच में पुलिस को पता चला कि, यह ठगी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए की गई है। आरोपियों ने यूजर आईडी के माध्‍यम से रुपये ट्रांसफर दूसरे बैंक अकाउंटों में किए। इसके लिए गलत नामों से यूजर आईडी बनवाकर पैसों की निकासी की गई। बैंक खातों की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले विनोद के तौर पर की गई। पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो पता चला यह एक बड़े गिरोह का हिस्‍सा है। यह गिरोह फरीदाबाद और पलवल में इस तरह की साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है और अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने पूछताछ में अपने कई साथियों की जानकारी भी दी है। पुलिस टीमें अब बाकि आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed