Faridabad News: गेस्ट हाउस बन गया था देह व्‍यापार का अड्डा, पुलिस ने ट्रैप लगाकर ऐसे किया सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ी गई 7 युवतियां

Faridabad News: फरीदाबाद में एक बड़े सेक्‍स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां पर एक गेस्‍ट हाउस में लंबे समय से देह व्‍यापार चल रहा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकार गेस्‍ट हाउस से 7 युवतियों और गेस्‍ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद में बड़े सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. सेक्‍टर-21डी में एक कोठी को बनाया गया था गेस्‍ट हाउस
  2. पुलिसकर्मी ने बोगस ग्राहक बनकर किया सेक्‍स रैकेट का खुलासा
  3. पुलिस ने गेस्‍ट हाउस संचालक और सात युवतियों को किया गिरफ्तार

Faridabad News: फरीदाबाद में एक बड़े सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शहर के सेक्टर-21डी स्थित एक गेस्ट हाउस को देह व्‍यापार का अड्डा बना दिया गया था। यहां पर आने वाले लोगों को रूम के साथ लड़कियां भी दी जाती थी। एनआईटी थाना पुलिस ने इस सेक्‍स रैकेट की जानकारी मिलने के बाद ट्रैप लगाकर गेस्‍ट हाउस से सात युवतियां और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

इस पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि, सेक्टर-21डी में स्थित एक कोठी को अवैध तरीके से गेस्‍ट हाउस में बदल दिया गया था। इस गेस्‍ट हाउस में देह व्यापार चलता था। इसके बारे में पुख्‍ता जानकारी मिलने के बाद रैडिंग पार्टी तैयार की गई। इस टीम के एक सिपाही ने बोगस ग्राहक बनाकर व्हाट्सएप के जरिये गेस्ट हाउस संचालक से संपर्क किया। बातचीत के दौरान पांच हजार रुपये में दो युवतियों को उपलब्ध कराने पर तैयार हो गया।

आरोपी ने लोकेशन भेजकर गेस्‍ट हाउस में खुद ही बुला ली पुलिसएसीपी ने बताया कि, बातचीत होने के बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मी को लोकेशन भेजकर गेस्ट हाउस बुलाया गया। वहां पर पुलिसकर्मी से रुपये लेकर उसे सात युवतियां दिखाई गई। जब देह व्‍यापार की बात पुख्‍ता हो गई तो पुलिसकर्मी ने इशारा कर दिया और बाहर इंतजार कर रही पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से सात लड़कियों और आरोपी गेस्‍ट हाउस संचालक को पकड़ लिया।

End Of Feed