Faridabad: अरावली की पहाड़ियों में मिला मानव कंकाल, ट्रॉली बैग में रखकर फेंका गया, मचा हड़कंप

Faridabad: फरीदाबाद में एमवीएन चौक के पास अरावली की पहाड़ियों में एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। इस कंकाल को ट्रॉली बैग के अंदर रखकर फेंका गया था। पुलिस को बैग में शरीर के कमर का नीचे का हिस्‍सा मिला है। पुलिस को शक है कि, शव को काटकर ठिकाने लगाया गया है। पुलिस अभी जंगल में तलाशी अभियान चला रही है।

अरावली की पहाड़ियों में मिला मानव कंकाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एमबीएन चौक से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में शव मिला
  • शव करीब एक से दो माह पुराना, बैग में कमर के नीचे का हिस्सा मिला
  • फरीदाबाद पुलिस कंकाल को श्रद्धा हत्‍याकांड से भी जोड़कर देख रही

Faridabad: फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड पर अरावली की पहाड़ियों में एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। इसे एमवीएन नाके के पास सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में एक ट्रॉली बैग के अंदर काट कर फेंका गया था। पुलिस की फॉरेंसिक टीम में पता चला कि, बैग के अंदर शव का पूरा हिस्‍सा नहीं है। बैग में सिर्फ मानव शरीर के कमर से नीचे का हिस्‍सा है। शव पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका है, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि, शरीर का यह हिस्सा किसी महिला का है या पुरुष का। पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्‍पताल भेज दिया है।

जांच के दौरान पुलिस को शव से कुछ दूरी पर कपड़े भी मिले हैं, जो किसी महिला के लग रहे हैं। इसलिए अभी पुलिस इसे महिला का कंकाल होने की संभावना जता रही है। पुलिस को शक है कि, हत्‍या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के हिस्‍सों को काटकर अलग कर दिया गया। इसके बाद हत्‍यारे द्वारा इसे जंगल के अंदर फेंक दिया गया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस को आशंका है कि, हत्‍यारों द्वारा शव के बाकि हिस्‍सों को भी अरावली की पहाड़ियों में ही फेंका गया होगा।

दिल्‍ली पुलिस को भी दी गई सूचना

End Of Feed